चक्का जाम की चेतावनी पर हाई अलर्ट पर गुरुग्राम पुलिस !

गुरुग्राम : कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारियों द्वारा शनिवार को चक्का जाम करने की चेतावनी को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस हाई अलर्ट पर है। दिल्ली-जयपुर हाईवे एवं केएमपी-एक्सप्रेस-वे पर पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। सभी डीसीपी, एसीपी और एसएचओ को अपने-अपने इलाके में राउंड पर रहने के लिए कहा गया है। सीमावर्ती इलाकों के साथ ही खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक भी पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है।
पुलिस आयुक्त केके राव ने पूरे जिले में पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया है। 30 से अधिक नाके लगाए गए हैं। सभी नाकों के माध्यम से संदिग्धों के ऊपर नजर रखी जा रही है। श्री राव का कहना है पुलिस पूरी सजगता बरत रही है। किसी भी हाल में लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।