सरपंच प्रहलाद यादव व तीन ग्राम सचिवों पर एक्शन में देरी, डीसी से मिले ग्रामीण !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव ख्वासपुर के सरपंच प्रहलाद यादव व तीन ग्राम सचिवों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पंच महेश यादव के फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में फर्जी हस्ताक्षरों की सरकारी लैब से भी पुष्टी हो चुकी है। चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश के बावजूद मामले में बरती ता रही देरी के खिलाफ ग्रामीण भी पंच के पक्ष में कार्रवाई की मांग को लेकर जिला उपायुक्त यश गर्ग से मिले। जिला उपायुक्त ने ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
भूपसिंह यादव, पूर्व सैनिक ओम प्रकाश, नरेंद्र सिंह, राव रामनिवास पहलवान, अजीत सिंह आदि ने जिला उपायुक्त को दी शिकायत में बताया कि गांव के सरपंच ने गांव के विकास कार्यो के लिए की गई बैठकों में पंचों को न बुला कर पंच महेश के फर्जी हस्ताक्षर करके फर्जीवाडे को बढावा दिया है। इस मामले में लैब द्वारा भी पुष्टी हो गई। दोषियों के खिलाफ खंड विकास एवं पंतायत अधिकारी व सम्बधित अधिकारियों के आदेश पर थाना फर्रुखनगर में एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा गया था। लेकिन 26 दिसम्बर 2020 से अभी तक सरपंच व तीन ग्राम सचिवों के खिलाफ ना तो कोई कार्रवाई अमल में लाई गई और ना ही अभी तक एफआई दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा दोषियों के खिलाफ उचित नहीं करने से पूरे गांव में रोष बना हुआ है। अगर जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो गांव में पंचायत करते आगामी निर्णय लिया जाएगा।