बच्चों को स्वस्थ्य एवं खुशहाल रख रही “दो बूंद जिंदगी की” : संजीव राव

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : “किसी भी बीमारी का शरीर पर जब तक आक्रमण नहीं होंता तब तक हमारे शरीर के अंदर रोगों से लडने वाली क्षमता मौजूद है। सुरक्षा कवच कमजोर होते ही रोगों की भरमार हो जाती है। इसलिए ही सरकार द्वारा घातक बीमारी पोलियों के मूल नाश के लिए पल्स पोलियो अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाती है। ताकि उसका जीवन स्वस्थ्य एवं खुशहाल रहे।”
यह बात जिला परिषद गुरुग्राम के उप प्रमुख संजीव राव ने गांव खेड झांझरौला में आंगनवाडी केंद्र पर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिला कर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ करने के उपरांत कही। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे किसी भी अभियान का विरोध ना करके उसका सहयोग करे तथा चलाई जा रही मुहिम का हिस्सा बन कर लोगों को जागरुक करके उसका लाभ दिलाने का कार्य करना चाहिए। पल्स पोलियों अभियान की सफलता का ही परिणाम है कि आज देश में पोलियो जैसे घातक महामारी का मूलनाश हो गया है। लेकिन किसी बीमारी का अंत होना ही काफी नहीं बल्कि इस पल्स पोलियो अभियान की मुहिम को छूटने नहीं देना है। जरा सी लापरवाही जीवन चक्र को तबाह कर सकती है। सेंटर पर 150 बच्चों को पोलियों की खुराक दी गई।
इस मौके पर सुमित यादव, आशा वर्कर सुदेश, सरोज, आंगनवाडी वर्कर अनीता, सुमित्रा , ओम सिंह, राजबाला आदि मौजूद थे।