किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी, योगेंद्र यादव बोले-नहीं खत्‍म होगा धरना !

नई दिल्ली : तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों की रद करने की मांग को लेकर सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर के साथ यूपी गेट पर भी शुक्रवार को किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, दोपहर बाद किसानों की संख्या गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ने लगी है। ऐसे में एनएच -9 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर किसान आंदोलन के चलते दिल्ली की ओर से सभी लेन बंद कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि शाम होते-होते यूपी गेट पर किसानों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
किसान नेता योगेंद्र यादव ने यूपी गेट (गाजीपुर) धरना प्रदर्शन स्‍थल पर रैली में कहा कि केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर वार किया। उन्‍होंने कहा कि यह ध्‍यान देने वाली बात है कि किसान अपमानित हो सकते हैं, बदनाम हो सकते हैं , लेकिन धरना खत्‍म कर वापस नहीं जा सकते हैं।