फिर मनमानी फीस का दबाव बनाने लगा प्राइवेट स्कूल, अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

गुरुग्राम: कोर्ट के आदेशों के मुताबिक अगला फैसला न आने तक विद्यार्थियों को केवल ट्यूशन फीस ही देनी है, लेकिन स्कूल हैं कि अपनी मनमानी से बाज ही नहीं आ रहे हैं। इसी तरह का एक मामला मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल को लेकर लगातार आ रहा है कि अभिभावकों से स्कूल लेट फीस की मांग कर रहा है। अभिभावकों ने विभिन्न परेशानियों को लेकर शुक्रवार को स्कूल के सामने प्रदर्शन किया।
अभिभावकों का आरोप है कि केवल ट्यूशन फीस लेने की बजाय स्कूल अन्य मदों में भी फीस की मांग कर रहा है। इसके अलावा पचास रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भी अभिभावकों से लेट फीस की मांग कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर गत दिनों अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भी पहुंचे थे और कई बार जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल प्रतिनिधि को तलब भी किया था स्कूल ने अपना रवैया नहीं बदला। अभिभावकों का प्रश्न यह था कि अगर विद्यार्थी आनलाइन कक्षा में अपने स्त्रोतों का उपयोग कर रहा है तो स्कूल को अतिरिक्त फीस क्यों दे। विजय यादव ने कहा कि उनके पास प्रदर्शन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा क्योंकि कोर्ट और जिला शिक्षा विभाग के आदेशों को ताख पर रखकर स्कूल जब उन्हें परेशान कर रहा है तो वे क्या करें। इस दौरान प्रमोद वर्मा, पंकज, विभा खन्ना, सीमा, वंदना, पायल आदि अभिभावक वहां पहुंचे। सभी ने मिलकर प्राचार्य धृति मल्होत्रा से बात की और लेट फीस और ट्यूशन के अलावा लगे चार्ज को हटाने की मांग की। जिस पर प्राचार्य ने उन्हें लेट फीस हटाने का आश्वासन दिया और कहा कि जो भी मार्च में कोर्ट का फीस को लेकर फैसला आएगा, उस हिसाब से फीस ली जाएगी।