हरियाणा के जींद में अब 30 जनवरी को खाप पंचायतों की महापंचायत, लेंगे बड़ा फैसला !

जींद : हरियाणा में खटकड़ टोल के पास किसानों का धरना अब भी जारी है। धरने की अध्यक्षता कर रहे ईश्वर खटकड़ ने 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिले की खाप पंचायतों की महापंचायत बुलाने का फैसला लिया है।
सर्व जातीय खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला ने बताया कि इस दिन खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों से मिलकर किसान आंदोलन को लेकर नई रणनीति भी बनाई जाएगी। उन्होंने सरकार पर किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए षडयंत्र रचने तथा लोगों में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिलाध्यक्ष आजाद पालवां ने कहा कि जान देकर भी किसान अपनी फसलों, नस्लों की रक्षा करेगा। महिला जिलाध्यक्ष सिक्किम सफा खेड़ी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर जो हुआ उससे ऐसे लोगों की पहचान हुई है जो आंदोलन को शुरू से ही तोड़ना चाहते थे। किसान अपने हितों के लिए लड़ाई निरंतर जारी रखेंगे।