पांच अवैध कालोनियों पर चला डीटीपी का पीला पंजा !

-जारी रहेगा अभियान : आर एस बाठ
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : गुरुवार को डीटीपी आर एस बाठ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में डीटीपी के पीले पंजे ने धानावास, पातली गांव में काटी गई करीब पांच अवैध कालोनियों में जमकर कहर भरपाया। पीले पंजे ने 5 दर्जन से अधिक डीपीसी, तीन टीन सैड और दो वेयर हाउसों को नैस्ताबून कर दिया। पुलिस बल की मौजूदगी के कारण डीटीपी बाठ के पीले पंजे को रोकने का किसी ने सहास नहीं जुटाया। कलोनाइजर अपने आकाओं से सर्म्पक साधते रहे लेकिन कोई सुंतुष्टी पूर्वक जवाब नहीं मिलने के कारण उन्हे मायूस होना पड़ा।
डीटीपी आर एस बाठ ने बताया कि अगले एक पखवाडे तक जिला गुरुग्राम में अवैध कालोनियों, वेयर हासउ, फार्म हाउसों को नैस्ताबून करने का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी अवैध कॉलोनी को पनपने नहीं दिया जाएगा। गांव धानावास व पातली में काटी गई अवैध कालोनियों में 5 दर्जन के करीब डीपीसी, अवैध रुप से बनाये दो वेयर हाउसों को तोडा गया है। उन्हें तोडने से पहले पहले मालिकों को नियम अनुसार नोटिस भी दिए गए थे। बावजूद इसके भी अवैध निर्माण को बढावा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन मकानों में कोई परिवार रह रहा है उन्हें नहीं तोडा गया है। एक दो दिन में इस प्रकार के मकान मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह तो अभी शुरुआत है। अभियान तो लगातार 15 दिनों तक जिला गुरुग्राम में निर्बाद गति से चलता रहेगा। इस मौके पर एटीपी आशिष शर्मा, जेई बसंत और आनंद सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।