लाल किला बवाल के वास्तविक दोषयों पर हो सख्त कार्रवाई : राव मान सिंह

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज हटाकर अन्य ध्वज फहराने, राष्ट्रीय धरोहर को नुकसान पहुंचाने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराने की मांग को लेकर किसान नेता राव मानसिंह के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने गृहमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन से पूर्व किसानों ने बिजली दफ्तर के पास बैठक की और आतंकियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
गृहमंत्री भारत सरकार के नाम नायब तहसीलदार रणसिंह गौदारा को सौंपे ज्ञापन में किसान कलब के चेयरमैन राव मानसिंह, दयाराम यादव डाबोदा, संदीप यादव अधिवक्ता, पूर्व चेयरमैन राव सरजीत सिंह खैंटावास, शेर सिंह चौहान महचाना, राकेश यादव प्रधान मौहम्मदपुर, वाइस चेयरमैन जयंती चौधरी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष दौलतराम गुर्जर, विजय शर्मा पातली, राजबीर पंच, राहुल यादव, महेंद्र सिंह, सदाराम सैनी, ओम प्रकाश, पूजा शर्मा, जय नारायण आदि किसानों ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले पर तिरंगे के स्थान पर दूसरा ध्वज लगाने, उत्पात मचाने और राष्ट्रीय धरोहरों के साथ खिलवाड करने का यहां के निवासी निंदा करते है। और सरकार से मांग करते है कि इस घटना से जुडे वास्तविक दोषयों को सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। ताकि इस प्रकार की प्रवृति पुन: कोई दोहराने का सहास नहीं ना कर सके।