निकिता हत्याकांड : केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिला राजपूत सभा का प्रतिनिधिमंडल

फरीदाबाद : निकिता हत्याकांड में निकिता के पिता और भाई के साथ राजपूत सभा का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिला| श्री गुर्जर ने बताया कि वह निकिता के माता, पिता, भाई और मामा की हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करा चुके हैं और हरियाणा सरकार निकिता हत्याकांड की फरीदाबाद फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो रही सुनवाई पर निगरानी रखें हए है l न्याय दिलाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी ल केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने हरियाणा सरकार की तरफ से आश्वस्त किया है कि निकिता हत्याकांड के बाद हुई महापंचायत में जो भी मांगे रखी गई थी उन्हें जल्दी से जल्दी पूर्ण किया जा रहा है l
निकिता के पिता मूलचंद तोमर और राजपूत सभा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर का हत्याकांड में बाद तत्परता से हुई कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है ल राजपूत प्रतिनिधि मंडल मे डाॅ हरेंद्र पाल राणा पूर्व सदस्य हरियाणा लोक सेवा आयोग, राजेश रावत अध्यक्ष राजपूत सभा बल्लभगढ़ , ठाकुर राजाराम राष्ट्रीय सचिव JJP, किशन ठाकुर अध्यक्ष महाराणा प्रताप समिति , ठाकुर प्रताप भाटी, कुँवर पाल सिंह, ठा राजबीर सिंह, भूपेश रावत, एदल सिंह वकील, राजेश रावत वकील, डाॅ सुरेंद्र दत्ता और निकिता के पिता मूलचंद तोमर और भाई नवीन तोमर थे l