इंदिरा फाउंडेशन द्वारा वृद्ध आश्रम “आश्रय” की स्थापना और ध्वजारोहण

फरुखनगर (नरेश शर्मा) : इंदिरा फाउंडेशन, गढ़ी नत्थे खां द्वारा 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वृद्ध आश्रम “आश्रय” का शुभारंभ गांव गढ़ी नत्थे खां में किया गया। शुभारंभ के पश्चात इंदिरा फाउंडेशन के पंजीकृत मुख्यालय पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व राजदूत आजाद सिंह तूर ने ध्वजारोहण किया। परिवार पहचान पत्र शिविर का आयोजन किया गया।
वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान ग्रामीण आंचल में प्रथम पंक्ति की योद्धा आशा वर्कर्स को इंदिरा फाउंडेशन की तरफ से “इंदिरा कोरोना योद्धा सम्मान” से सम्मानित करते हुये क्षेत्र की सभी आशा वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट किये गए। मुख्यातिथि दुवारा उपस्थित जन समूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि राष्ट्र के लोकतंत्र की अवधारणा, गणतंत्र की परिकल्पना और सवैंधानिक मूल्यों की अनुपालना अत्यंत आवश्यक है। संस्था के कार्यों और वृद्ध आश्रम की स्थापना को समाज सेवा में मील का पत्थर बताया। उन्होंने अपने विदेश सेवा काल का वर्णन करते हुए यूरोप और अमेरिका के विकसित समाज का श्रेय अनुशासन और समय की प्रतिबद्धता को दिया।
संस्था के संस्थापक सुखबीर तंवर द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया और संस्था के उद्देश्यों और समाज कार्यों का विस्तृत वर्णन किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कैप्टेन सुरेंदर यादव दुवारा वर्तमान समय मे बुजुर्गों के साथ परिवार द्वारा निरंतर बढ़ती हुई अनदेखी के दृष्टिगत वृद्ध आश्रमों की आवश्यकता को रेखांकित किया। इस अवसर पर इनेलो जिला अध्यक्ष रोहतास खटाणा, चेयरमैन राव मान सिंह, रमेश काकस सरपंच गढ़ी नत्थे खां, नीरू शर्मा पूर्व पार्षद, संस्था की ट्रस्टी पूनम रानी, राज सिंह जून @पपली सरपंच, चरण सिंह डागर, डॉ० कृष्ण जैलदार, राज मिलखपुर, कैप्टेन राजेंद्र यादव, रामनिवास सरपंच खेड़ा, विनोद बाल्मीकि सरपंच खुर्रमपुर, धर्मेंद्र सरपंच मुशेदपुर, धनपत सरपंच आलमदी, जलसिंह सरपंच बिरहेड़ा, सुरेंदर चौहान एन्टी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, डॉ राजू खान, अमित पहलवान कारोला, जगदेव खेड़ा, बिशम्बर थानेदार, सुरेश भाटोटिया, लख्मी जाटोला, नंबरदार महेंद्र राव, मास्टर रामकृपाल, ललित यादव, महेंद्र सिंह नंबरदार, जिले सिंह, रमेश शर्मा, रामनाथ, बीरेंद्र सिंह, हरिओम, क्षेत्र की आशा वर्कर मुकेश, मंजू, सुमित्रा, सुनीता, लक्ष्मीबाई, सुनील, संगीता, निर्मला, शारदा, मंजू, अंजू, सुशीला, मंजीत, कमलेश, प्रियंका, राजबाला, कृष्णा, राजबाला, रीना, सुदेश और पुष्पा क्षेत्र के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।