कनिष्ठ अभियंता हरीकिशन सराहनीय कार्यों के लिए हुए सम्मानित

-72वें गणतंत्र दिवस के अवसर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मिला सम्मान
गुरुग्राम : नगर निगम गुरुग्राम में बतौर कनिष्ठ अभियंता कार्यरत हरीकिशन को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। स्थानीय ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने उन्हें प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि बरसात के दौरान स्थानीय गोल्फ कोर्स रोड़ पर अंडरपास में पानी भर गया था। इस पानी को निकालने में कनिष्ठ अभियंता हरीकिशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा दिन-रात मौके पर मौजूद रहकर जलनिकासी के प्रबंध करवाए। इसके साथ ही कोविड-19 में हुए लॉकडाऊन के दौरान भी कनिष्ठ अभियंता हरीकिशन ने सराहनीय कार्य किया। उन्होंने ना केवल नगर निगम द्वारा बनाए गए सैंट्रल स्टोर में अपनी ड्यूटी की, बल्कि जरूरतमंदों को राशन एवं राहत सामग्री पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए गत 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद तथा निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा उन्हें प्रशंसा-पत्र भेंट किया गया था।