हरियाणा के लाल सोनू अहलावत को वीरता पुरस्‍कार

-अब तक मुठभेड़ों में 58 आतंकियों को ढेर कर चुके है सोनू
गुरुग्राम : हरियाणा की माटी के लाल, वीर जवान जींद के सोनू अहलवात आज देश की सीमा पर दुश्मनो के लिए किसी खौफ से काम नहीं हैं। वह अब तक मुठभेड़ों में 58 आतंकियों को ढेर कर चुके हैं। उनकी बहादूरी के लिए इस बार गणतंत्र दिवस पर राष्‍ट्रपति वीरता पुरस्‍कार से सम्‍मानित करेंगे।
5 फीट 11 इंच लंबे-तगड़े सोनू विभिन्‍न मुठभेड़ों में अपनी टीम के साथ अब तक 58 आतंकवादियों को ढेर कर चुके हैं। इस दौरान दो बार वह गंभीर घायल भी हुए, लेकिन हौसला नहीं टूटा और मौत से डरे बगैर मोर्चे पर डटे हैं। सोनू अहलावत अब तक आतंकियों के खिलाफ 22 ऑपरेशनों में शा‍मिल रहे हैं। केंद्र सरकार ने उनकी बहादुरी को सम्‍मान देते हुए वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की है। उनको राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यह पुरस्कार देंगे।