पहले ध्वाजारोहण और राष्ट्रगान, उसके बाद ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान !

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस पर होने वाले किसानों के ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां सोमवार की देर शाम तक चलती रहीं। किसान मंगलवार को मार्च से पहले यूपी गेट पर ध्वजारोहण करेंगे और राष्ट्रगान के बाद ट्रैक्टर लेकर दिल्ली जाएंगे। किसानों ने तय किया है कि सभी ट्रैक्टर अनुशासन में चलेंगे, जिससे व्यवस्था बनी रहे। सोमवार को यूपी गेट पर दिनभर किसानों के जत्थे विभिन्न जगहों से आते रहे। देर शाम तक किसानों का आना जारी रहा।
ट्रैक्टर मार्च के लिए यूपी गेट बार्डर पर किसानों की भारी भीड़ जमा है। किसान नेता दिनभर ट्रैक्टर मार्च की तैयारियों को लेकर चर्चा करते रहे। भाकियू नेता राकेश टिकैत का कहना है कि इस बार गणतंत्र दिवस पर इतिहास रचा जा रहा है। किसान ट्रैक्टर परेड कर मैं ही जवान, मैं ही किसान के नारे को बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे एक्सप्रेस वे फ्लाईओवर पर बने मंच पर किसान ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाएंगे। इसके बाद ट्रैक्टरों के सहारे दिल्ली में प्रवेश करेंगे।