हरियाणाा में डिजिटल होंगे वोटर कार्ड !

चंडीगढ़ : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चुनाव आयोग मतदाताओं को डिजिटल वोटर कार्ड का तोहफा देगा। डिजिटल वोटर आईडी को मतदाता वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेगा। साथ ही इसे डिजी लॉकर में भी सेव कर सकेगा। हाल ही में हुए संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में बढ़े वोटरों को यह सुविधा मिलेगी। एक फरवरी से सभी मतदाताओं को यह सुविधा मिलने लगेगी। अब वोटर आइडी को मोबाइल में ही सुरक्षित किया जा सकेगा। चुनाव आयोग मतदाता दिवस पर ई-ईपिक एप की शुरुआत करेगा। इसके जरिए आधार कार्ड की तरह ही वोटर आईडी कार्ड भी ऑनलाइन जनरेट किए जा सकेगा।
इसमें डिजिटल लॉकर जैसी सुविधाएं होंगी और इसे प्रिंट भी किया जा सकता है। बता दें कि ई-ईपिक मतदाता फोटो पहचान पत्र का डिजिटल वर्जन है। पहला चरण 25 से 31 जनवरी तक रहेगा, जहां नए मतदाता जिन्होंने वोटर आईडी के लिए आवेदन किया है। साथ ही फॉर्म-6 में अपना मोबाइल नंबर डाला है। वे अपने मोबाइल नंबर को प्रमाणित कर ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकेंगे। दूसरा चरण एक फरवरी से शुरू होगा, जहां सामान्य मतदाता आवेदन कर सकते हैं। इसमें वो वोटर इस सेवा का लाभ ले सकेंगे जिनके वोट पहले वक्‍त में ही बन चुके। मगर इन्‍हें मोबाइल नंबर अटैच करवाना होगा।