निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 165 लोगों ने कराई जांच !

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : पटौदी उप मंडल के गांव हालियाकी में समाजसेवी गजेन्द्र कुमार के सौजन्य से मंगलवार को आईक्यू अस्पताल रेवाडी द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया I उसका शुभारम्भ पंचायती राज के पूर्व एसईपीओ राव रणसिंह मोतलिया ने फीता काट कर किया I नेत्र जांच शिविर में 165 लोगों ने जांच का लाभ उठाया । चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों को नेत्र रोग जैसे मोतिया बिंद, काला मोतिया, एलर्जी, लेंसिक सर्जरी आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । इस अवसर पर समाज सेवी गजेन्द्र कुमार ने बताया कि प्राणी जीवन में वैसे तो शरीर के सभी अंग आवश्यक है , लेकिन आंखों का विशेष् स्थान होता है । आंखों के बिना यह संसार रंगहीन और जीवन अंधकार में बदल जाता है । इसलिए हम सभी को आंखों की सुरक्षा के प्रति सजग और जागरूक होने की आवश्यकता है I समय समय पर आंखो की जांच नेत्र चिकित्सकों से कराते रहना चाहिए । चिकित्सकों के परामर्स के अनुसार ही आंखों मे दवाई का प्रयोग करे । उन्होने बताया कि ग्रामीण आंचल में कामकाजी गृहणी आंखो के प्रति कम सजग रहती ही । वह छोटी मोटी परेशानियों को अनदेखा करके घरेलू उपचार करती है I जो आंखो के लिए घातक है I बाद बडी समस्या का रुप धारण कर लेती है I इस प्रकार नेत्र व स्वास्थ्य शिविर लोगों को जागरूक करने में वरदान साबित होते है । इस मौके पर विजय पाल, चंदगी राम लम्बरदार, सुखबीर सिंह, राजबीर पंच, दयाराम, धर्मवीर सिंह, युद्धवीर सिंह, विजय सिंह, बिरेन्द्र सिंह, आशा वर्कर ममता, करतार पंच, अजीत सिंह, बीरसिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे ।