गुरुग्राम में रफ़्तार पकड़ रहा कोरोना, वीरवार को मिले 555 नए केस
गुरुग्राम: जिला में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को 3310 लोगों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 555 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। तीन बुजुर्गों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई। तीनों अलग-अलग प्राइवेट अस्पताल में किडनी व दिल की बीमारी का इलाज करा रहे थे। 405 मरीज स्वस्थ हो गए।
गुरुग्राम में पांच दिनों में 2,553 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32,551 व स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 28,027 हो चुकी है और 222 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 4255 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और 3993 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। बृहस्पतिवार को 3202 लोगों के सैंपल लिए गए और अभी तक 3,70,534 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।