पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव को सोहना हल्के में मिल रहा अपार जनसमर्थन
-बड़े-बुजुर्गों, मातृ शक्ति का आशीर्वाद, युवाओं को साथ लेकर चल रहे हैं नरेंद्र सिंह यादव
गुरुग्राम : सोहना हल्के से राजनीति में उतरे पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव को जनसम्पर्क अभियान में बड़े-बुजुर्गों, मातृ शक्ति के आशीर्वाद के साथ युवाओं का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है। इसी समर्थन से जनता के बीच वे लोकप्रियता के पैमाने पर मजबूत होते जा रहे हैं। क्षेत्र की जनता की नि:स्वार्थ सेवा करने की बात नरेंद्र ङ्क्षसह यादव लोगों के बीच मजबूती से रख रहे हैं।
सोहना खंड के गांव लाखूवास में ग्रामीणों के बीच अपनी राजनीतिक एजेंडा लेकर पहुंचे पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव को ग्रामीणों ने पलकों पर बिठाया। उनकी सरकारी सेवाकाल में स्वच्छ छवि और काम करने की शैली से क्षेत्र के लोग पहले से वाकिफ हैं। नरेंद्र सिंह यादव सोहना या गुडग़ांव के लिए कोई नया चेहरा नहीं है। वर्षों तक उन्होंने एक अधिकारी के तौर पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से नरेंद्र सिंह यादव सेवा करते रहे। अब सेवानिवृति के बाद भी उन्होंने सोच सेवा की रखी, इसके लिए उन्होंने राजनीति को माध्यम बनाया है। लाखूवास में ग्रामीणों के बीच अपने संबोधन में नरेंद्र ङ्क्षसह यादव ने कहा कि उन्हें लंबे-चौड़े भाषण भले ही ना देने आते हों, लेकिन अपनी बात को जनता के दिलों तक पहुंचाना आता है। उन्होंने कहा कि वैसे राजनीति में जनसेवा की भावना से आए हैं। क्षेत्र का विकास उनकी सोच में है। जिस सुविधाओं से लोग आज 21वीं सदी में भी वंचित हैं, उन सुविधाओं को वे एक जनप्रतिनिधि के रूप में पूरा करेंगे। नरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि सोहना क्षेत्र के विकास का पूरा रोडमैप उनके पास है। वे क्षेत्र की एक-एक गली, एक-एक मोहल्ले की समस्याओं से वाकिफ हैं। सोहना की जनता का आशीर्वाद मिला तो इन समस्याओं का निराकरण उन्हीं के हाथों से होगा।