हर मोर्चे पर विफल है मौजूदा सांसद: फ़ाज़िलपुरिया

-जेजेपी की चाबी से ही खुलेगा, गुड़गाँव वासियों की किस्मत का ताला: फ़ाज़िलपुरिया
गुरुग्राम : गुडगाँव लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रत्याशी राहुल यादव फ़ाज़िलपुरिया ने शुक्रवार को अडबर, बसई और स्वरसीन्य समेत करीब दो दर्जन जगहों पर जनसभाएं कीं| जनसभा में मौजूद लोगों की भारी भीड़ देखकर फ़ाज़िलपुरिया के हौसले बुलंद थे| जनता के बीच जाकर वो स्थानीय लोगों से मिलते नज़र आए, उनकी समस्याएँ को विस्तार से सुना और उनके समाधान का भरोसा दिया और अबकी बार बदलाव के लिए वोट करने की अपील की| फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि केंद्र में जाकर सत्ता का सुख भोगने वाले लोग पत्थर दिल लोग हैं| उनके दिल में गुडगाँव की आम जनता के लिए कोई जगह नहीं है| मैं गुडगाँव में ही पला हूँ| गुडगाँव और उसके लोग मेरे दिल में ही बसते हैं| बीस साल दौलत वालों को वोट देकर देख लिया, एक बार इस दिलवाले को वोट देकर देखो| मैं गुडगाँव की जनता को एक एक वोट का हिसाब दूँगा|
फ़ाज़िलपुरिया ने जनता की बीच कहा कि ये बदलाव की लड़ाई है| पानी अब सिर से ऊपर जा चुका है| सत्ताधारियों का पाप का घड़ा भर चुका है| गुडगाँव की जनता अपने ऊपर अब और अत्याचार नहीं सहेगी| बदलाव के हक़ में अपना कीमती वोट देकर जनता अबकी बार जवाब देने को तैयार है| अयोग्य नेतृत्व की वजह से आज शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, साफ़ सफाई हर एक एक छोटे बड़े मोर्चे पर सरकार विफल है| इस वजह से गुडगाँव सहित पूरे प्रदेश की जनता त्रस्त है| सरकार बताए कि अगर हरियाणा देश में आईटी जॉब देने में अग्रणी प्रदेश है तो उसमें हरियाणा के युवाओं को जगह क्यूँ नहीं मिलती? आज गुडगाँव दूषित हवा में साँस लेने को मजबूर क्यों है? प्रदूषण सीधे लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है| लोगों को हो रही साँस और फेफड़े सम्बन्धी बीमारियों का ज़िम्मेदार कौन है? और इतने गंभीर मुद्दे पर सरकार की इस तरह की शिथिलता सहन करने योग्य नहीं है| सरकार प्रदेश के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाला जीवन दे पाने को लेकर प्रतिबद्ध नहीं है और न ही इस दिशा में कोई काम कर रही है| इसलिए ज़रूरी है कि किसी नये और युवा को सेवा की बागडोर सौंपी जाए| ऐसी दशा में जननायक जनता पार्टी का कुशल नेतृत्व ही हरियाणा को समस्याओं के इस दलदल से निकलने में सक्षम है| हरियाणा की ये समस्याओं का निराकरण ही जननायक जनता पार्टी के युवा नेता दुष्यंत चौटाला के एजेंडे में सबसे पहले हैं| पिछली सरकारों ने हरियाणा की जनता की किस्मत पर ताला लगा दिया है| अब ये ताला जननायक जनता पार्टी की चाबी से ही खुलेगा|
फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि मैं पिछले इतने समय से गाँव गाँव घूमकर अपने लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएँ सुन रहा हूँ| गुडगाँव की जनता ने मुझे इतने ही दिनों में जितना प्यार दे दिया है, कि बात अब चुनाव में हार या जीत की नहीं रह गयी है| अब तो मेरा आप लोगों से एक परिवार जैसा रिश्ता बन चुका है| अब तो मुझे गुडगाँव की जनता के प्यार का क़र्ज़ चुकाना है| फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि मुझे किसी पद का लालच नहीं है| जनता की इस अदालत में मेरे हक में जो भी फैसला होगा उसे क़ुबूल करते हुए मैं गुडगाँव की जनता को उनका हक़ दिलाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करता रहूँगा|