वनवासी बंधुओं का देश की आजादी में भी रहा है बड़ा योगदान : डालचंद
गुरुग्राम : देश के विभिन्न प्रदेशों में वनवासियों की संख्या 12 करोड़ से अधिक है। यानि कि पूरे देश की कुल आबादी का 9 प्रतिशत है। वनवासी क्षेत्रों का देश की समृद्धि एवं विकास में अहम भूमिका रही है। इतना ही नहीं देश की आजादी के लिए भी वनवासी वीरों बिरसा मुंडा, जादोनांग, पुंजा भील, रानी मां गाईडिल्यू आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसे किसी भी सूरत में भुलाया नहीं जा सकता। उक्त बात वनवासी कल्याण आश्रम के संघ प्रचारक एवं उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री डालचंद ने शनिवार को सैक्टर 14 स्थित वनवासी कल्याण आश्रम के प्रचार प्रमुख संजीव आहूजा के आवास पर आयोजित प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वनवासियों का अतीत गौरवशाली रहा है। यह हम सभी का कर्तव्य बन जाता है कि वनवासी समुदाय का भी ध्यान रखा जाए। हालांकि केंद्र सरकार ने भी इस समुदाय के उत्थान के लिए एक मंत्रालय का गठन भी किया हुआ है, जो वनवासी क्षेत्रों में रहने वाले वनवासियों के जीवन को उन्नत करने में जुटा है। उनका कहना है कि वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा द्वारा वनवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य किट उपलब्ध कराने जा रहा है। इस स्वास्थ्य किट में आवश्यक दवाईयां आदि भी शामिल होंगी, ताकि वनवासी छोटी बीमारियों यानि कि चोट, बुखार आदि होने की स्थिति में इनका इस्तेमाल कर सकें। वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत कोषाध्यक्ष महेंद्र नरेश ने कहा कि देश के इतिहास को गौरान्वित करने वाले वनवासी अनेकों चुनौतियों से जूझ रहे हैं। उनके क्षेत्र में न तो सडक़ें हैं और न ही आवागमन के समुचित साधन। शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना भी उन्हें करना पड़ रहा है। इन सबका समाधान होना चाहिए। संस्था के गुरुग्राम विभाग के संयोजक जगदीश कुकरेजा व संजीव आहूजा ने कहा कि वनवासी बंधुओं के धर्मांतरण की लगातार कोशिश की जाती रही हैं। इस पर भी ध्यान देने की जरुरत है। संस्था समुदाय के कल्याण के लिए हरियाणा प्रदेश में भी कार्य कर रही है, जिसके लिए प्रदेश में 2 हॉस्टल की स्थापना भी की गई है। इस अवसर पर संस्था से जुड़े सदस्य व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।