अधर्म व कुकर्म करने वाले का ब्रह्म समाज में कोई स्थान नहीं: पंडित अमर चंद भारद्वाज
-अश्लील वीडियो आने के बाद पुरोहित समाज ने किया कथित कथा वाचक मनोज गोस्वामी का बहिष्कार
गुरुग्राम: बुधवार को कमला नेहरू पार्क गुरुग्राम में आचार्य पुरोहित संघ के बैनर तले पुरोहित समाज की हुई बैठक में कथित कथा वाचक मनोज गोस्वामी का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी पुरोहित समाज ने कहा कि मनोज गोस्वामी की अश्लील वीडियो आने के बाद यह निर्णय लेते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया गया कि ऐसे व्यक्ति को आचार्य पुरोहित संघ से तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है और पुरोहित समाज ऐसे व्यक्तियों से कोई संपर्क नहीं रखेगा। ऐसे कथित कथावाचक व्यक्तियों को नहीं तो किसी यजमान के घर अपने साथ ले जाएगा ना ही कोई भी समाज का व्यक्ति उसके साथ जाएगा।
अगर ऐसा पाया जाता है तो उस पुरोहित को आचार्य पुरोहित संघ की तरफ से दंडित किया जाएगा और यह पुरोहित समाज कथित कथा वाचक मनोज गोस्वामी का पुरजोर बहिष्कार करता है जो आज समाज के अंदर जिस तरह की वीडियो प्रस्तुत की है, वह बहुत ही निंदनीय और घिनौनी है। आमजन के पास यह वीडियो पहुंचने पर पुरोहित समाज को बहुत आघात पहुंचा है। इससे पुरोहित समाज की छवि को कलंक लगा है। आचार्य पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित अमर चंद भारद्वाज ने कानूनी कार्यवाही करने हेतु प्रशासन को शिकायत पत्र दिया है जिसकी कार्रवाई सेक्टर 5 थाना में चल रही है लेकिन इसके अलावा पुरोहित समाज भी बहिष्कार करता है।
पंडित अमर चंद भारद्वाज ने कहा कि अधर्म व कुकर्म करने वाले का ब्रह्म समाज में कोई स्थान नहीं है। बैठक की अध्यक्षता आचार्य पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित अमर चंद भारद्वाज व संचालन आचार्य पुरोहित संघ के महामंत्री आचार्य पंडित धर्मेंद्र ने किया। कोरोना को देखते हुए बैठक में गुरुग्राम के प्रमुख मंदिरों से प्रमुख पुजारियों ने भाग लिया। बैठक में आचार्य धर्मेंद्र कुमार शर्मा, भागवत उपाध्याय, हितेश कुमार, भूपेंद्र भारद्वाज, पुरुषोत्तम, मोतीराम उपमन्यु, प्रेम शंकर उपाध्याय एवं अनुज जैमिनी आदि उपस्थित रहे।