भूपेंद्र यादव के कैबिनेट मंत्री बनने पर गांव में जश्न !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा): राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव को केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर उनके पैतृक गांव जमालपुर सहित क्षेत्र में खुशी मनाई गई। उनसे जुड़े लोगों ने एक दूसरे को मिठाई बांट कर बधाई दी। निवर्तमान जिला पार्षद विजयपाल यादव उर्फ सन्टी के कार्यालय पर काफी संख्या में युवा एकत्र हुए और जश्न मनाया। इस मौके पर धर्मबीर सिंह, राहुल यादव, अंकित यादव, योगिदर, दीपक यादव, मनोज रोहिल्ला, आशु यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
बता दें कि डेढ़ साल पहले उन्होंने अपने जमालपुर स्थित फार्म हाउस में मूर्ति स्थापना कराई थी। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित राजस्थान व हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के कई नेता मंत्री व पूर्व मंत्री शामिल हुए थे। बुधवार शाम शपथ लेने के बाद भूपेंद्र यादव ने गांव के लोगों से मोबाइल पर बात की। लोगों ने बधाई संदेश देते हुए दिल्ली आने को कहा तो उन्होंने कहा कि अप सभी से मिलने के लिए हम बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे गांव पहुंच रहे हैं। यह सुनकर गांव के लोगों की खुशी दूनी हो गई।