कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई और अभिनेत्री मेहरीन पीरजादा की सगाई टूटी !
हिसार : हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई और अभिनेत्री मेहरीन पीरजादा की सगाई टूट गई है। मार्च में ही दोनों की सगाई हुई थी। मेहरीन ने खुद अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। मेहरीन ने लिखा है, ‘भव्य और मैंने सहमति से अपनी सगाई तोड़ने और शादी न करने का फैसला किया है। मैं सम्मान के साथ बताना चाहती हूं कि अब भव्य या उनके परिवार के सदस्यों या दोस्तों के साथ मेरा कोई संबंध नहीं रहेगा। इस बारे में मैं केवल यही कहूंगी कि हर कोई मेरी निजता का सम्मान करेगा’।
बता दें, भव्य बिश्नोई की सगाई की चर्चाएं जैसे ही शुरू हुई तो इंटरनेट मीडिया के जरिए बिश्नोई समाज में मौजूद भजन लाल परिवार के विरोधियों को मौका मिल गया और वह परिवार पर सीधा निशाना साधने लगे। निशाने पर पूरा बिश्नोई परिवार आ गया था। लोग इंटरनेट मीडिया पर इस फैसले के खिलाफ अपनी बात रख रहे थे। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो वीडियो जारी करते हुए परिवार को निशाने पर लिया। बात यहां तक पहुंच गई कि भव्य को ट्वीट कर लोगों को समझाना भी पड़ा। इसके साथ ही लोगों ने परिवार को इंटरनेट मीडिया पर काफी खरी-खोटी भी सुनाई। बेशक परिवार ने इस मसले पर कुछ नहीं कहा मगर बाद में पांच फरवरी को तार्किक आधार पर भव्य बिश्नोई ने विरोधियों को जवाब भी दिया था। मगर फिर भी यह मामला शांत नहीं हुआ। यहां तक कि मेहरीन ने बिश्नोई समाज को अपना भी लिया था। इसके बाद भी यह विवाद आगे बढ़ता रहा।
भव्य के रिश्ते को निशाना बनाने के बाद पांच फरवरी की एक इंटरनेट मीडिया पोस्ट भी वायरल हुई थी, जिसमें भव्य ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा था कि किसी और के विवाह को लेकर इतनी रुचि व तकलीफ मुझे पहली बार देखने को मिली है। जितनी दिलचस्पी मेरी मंगनी को लेकर आप दिखा रहे हैं, यदि इसकी आधी दिलचस्पी भी मेरे चुनाव में दिखाते तो शायद बिश्नोई समाज को एक और सांसद मिलता और मैं समाज की आन, बान और शान को आगे बढ़ाने में और भी बड़ा योगदान दे सकता था।
भव्य ने कहा था- कुछ लोग जो राजनैतिक स्वार्थ से लिप्त समाज के धनियों से प्रभावित होकर कॉपी पेस्ट कमेंट लिख रहे हैं, मैं उनसे जानना चाहता हूं कि 29 नियमों में ऐसा कहां लिखा गया है कि इंसान अपनी मर्जी से शादी नहीं कर सकता। जो साथी बुरी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े सवाल उठाए। यह वही लोग हैं जो मुक्तिधाम मुकाम में जुआ, शराब और सिगरेट का सेवन करते हैं। दूसरों पर कीचड़ उछालने से पहले खुद को सुधारो, इसी में समाज की भलाई है।