पुन्हाना में पुलिस पर हमले के आठ आरोपी गिरफ्तार !
नूह : बीते रोज पुनहाना में जमालगढ़ निवासी जुनैद की मौत के बाद हुए बवाल में पुन्हाना पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस पर हमला करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित विभिन्न आरोपों सहित भा.द.स की धारा 147,148, 149, 186, 188, 332, 353, 307, 435 आईपीसी 3 पीडीपी एक्ट के तहत 58 नामजद व लगभग डेढ़ सौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है । पुन्हाना थाना प्रभारी उप-निरीक्षक बिलासा राम ने बतलाया कि पकड़े गए 8 लोगों को अदालत में पेश कर दिया है ।
पुन्हाना थाना प्रभारी ने बताया कि 12 जून को जमालगढ़ निवासी जुनैद की मौत के बाद कुछ लोगों ने जुनैद के शव को पुन्हाना अनाज मंडी के पास मुख्य मार्ग पर रखकर रोड जाम कर दिया था । इसके बाद इनमें से कुछ लोगों ने पुनहाना सिटी चौकी प्रभारी हरदेव सिंह, पीसीआर ड्राइवर लोकेश पर जानलेवा हमला किया । जिसमें वे दोनों चोटिल हो गए। इसके बाद उक्त लोगों ने पुलिस की सरकारी गाड़ी में आग लगाकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम किया । थाना प्रभारी के अनुसार उक्त लोगों में से शेर मोहम्मद एडवोकेट रूपडाका, इरशाद चेयरमैन रावलकी, समसुद्दीन चेयरमैन पुन्हाना, राहुल पुत्र दाऊद, रसीद पुत्र सार खां सहित 58 लोगों की पहचान हुई है । जिनमें से राहुल निवासी ठेक, आदिल पैमा रोड़, मोहम्मद आसिफ गौधोली, मोहसिन पटाकपुर, फैज सिरौली, मुद्दीन नकनपुर, हासम जमालगढ़, सैकुल बलई, को पुन्हाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें मेडिकल कराने के उपरांत अदालत में पेश कर दिया गया है। अन्य आरोपियों को भी मुकदमा में शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा ।