विश्व में अमन-चैन और कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए तपस्या कर रहे अखिलेशपुरी महाराज !
गुरुग्राम : देशवासियों को कोरोना महामारी के प्रकोप से मुक्ति दिलाने एवं विश्व में अमन-चैन के लिए विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हवन-यज्ञ कर ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है कि इस महामारी से विश्व को निजात दिलाई जाए। इसी क्रम में गुरुग्राम के सैक्टर 61 स्थित गुर्जर चौक के निकट हरी गिरि आश्रम के महंत बाबा अखिलेशपुरी महाराज गत 5 जून से 51 धूनी की तपस्या कर रहे हैं। महाराज की तपस्या की व्यवस्था में उनके सहयोगी बाबा व क्षेत्र के युवा भी जुटे हैं।
क्षेत्र के मनीष हरसाना, सचिन तंवर व चमन तंवर का कहना है कि पिछले 5-6 वर्षों से बाबा जनकल्याण को लेकर प्रतिवर्ष जून माह में धूनी रमा कर तपस्या करते आ रहे हैं। प्रतिवर्ष 10 धूनी बढ़ा दी जाती हैं। यह धूनी उपलों की होती है। महाराज अपने तप के बल पर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि विश्व में जहां अमन चैन रहे, वहीं प्राकृतिक आपदाओं से देशवासियों को बचाएं। कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया है। उनका कहना है कि बाबा प्रात: 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक 51 धूनी के बीच बैठकर प्रतिदिन तप कर रहे हैं। यह तपस्या आगामी 27 जून तक चलेगी और इस तपस्या के समापन पर विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा। क्षेत्रवासी बाबा की तपस्या में पूरा सहयोग दे रहे हैं।