दर्दनाक हादसा : हरियाणा में जिन्दा जले एक ही परिवार के तीन लोग !
सोनीपत : जिला के गांव मटिंडू में रविवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदा जल जाने से मौत हो गई। इनमें एक पुलिस कर्मचारी था, वहीं बुजुर्ग मां-बाप भी अधजली हालत में मिले थे। घर से धुआं निकलते देखकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।इनके इस तरह जल जाने की घटना की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना खरखौदा उपमंडल के गांव मटिंडू की है। रविवार सुबह लोगों ने देखा कि साथ लगते रामधन के घर से धुआं निकल रहा है। कुछ पड़ोसी युवक तुरंत दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए तो वहां का दृष्य देखकर दंग रह गए। अंदर रामधन और उसकी पत्नी किताबो की अधजली लाश पड़ी थी और उससे धुआं निकल रहा था। अंदर आए युवकों ने पानी डालकर आग बुझाई और फिर मेन गेट का ताला तोड़कर अन्य लोगों को सूचना दी। लोगों ने जब ऊपर जाकर देखा तो पाया कि रामधन का बेटा दीपक जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत था, भी बेसुध पड़ा है। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल, सोनीपत भिजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
रामधन स्वास्थ्य विभाग में चालक के पद से सेवानिवृत्त थे और उनकी पत्नी आंगनबाड़ी वर्कर थी। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल इनके इस तरह जल जाने की घटना की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।