रोहतक में नाइट्रोजन गैस गुब्बारे में विस्फोट : पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, सांसद डा. अरविंद शर्मा की पत्नी रीटा शर्मा और बेटी समेत छह लोग झुलसे

रोहतक : महम चौबीसी परिवार द्वारा 85 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के स्थापना समारोह में नाइट्रोजन गैस भरे गुब्बारे में विस्फोट हो गया। विस्फोट होने के बाद वहां आग की चिंगारी बिखर गई, जिसमें पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, रोहतक के सांसद डा. अरविंद शर्मा की पत्नी डा. रीटा शर्मा और उनकी बेटी समेत छह लोग झुलस गए। इस हादसे के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई। झुलसे लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया। स्थिति नियंत्रित होने के बाद समारोह को संपन्न कराया गया।
महम चौबीसी परिवार ने रविवार को मंडी में 85 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को लेकर समारोह का आयोजन किया था। समारोह में सांसद डा. अरविंद शर्मा, बड़खल से विधायक सीमा त्रिखाा और पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर को आमंत्रित किया गया था। सांसद डा. अरविंद शर्मा और विधायक सीमा त्रिखा निजी कारणों के चलते समारोह में उपस्थित नहीं हुए। सांसद की पत्नी डा. रीटा शर्मा और उनकी बेटी, पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर व शहर के अन्य प्रबुद्ध लोग मंच पर मौजूद थे।
ध्वजारोहण के दौरान वहां नाइट्रोजन गैस से भरे गुब्बारे को छोड़ने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान वहां आतिशबाजी शुरू कर दी, जिससे गुब्बारे में चिंगारी लग गई और उसमें मंच पर ही विस्फोट हो गया। इससे मनीष ग्रोवर, डा. रीटा शर्मा उनकी बेटी सहित कई लोग इससे झुलस गए। मंच पर भगदड़ मच गई। किसी को समझ नहीं आया कि आखिर विस्फोट कैसे हुआ।
इस हादसे से मंच के आसपास और शामियाना में भी आग गई थी। हालांकि उसे मौके पर ही मौजूद लोगों ने बुझा दिया। इस मामले में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। अन्यथा बड़ी हानि हो सकती थी। काफी देर तक अफरा-तफरी के बाद स्थिति नियंत्रण में हो सकी। पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि तिरंगा के सम्मान में समारोह था। अचानक से यह हादसा हो गया। बाद में सब सामान्य हो गया और तिरंगा को फहराया गया।