अम्बाला में आईएएस प्रीति सहित उनके काफिले पर हमला

अम्बाला : हरियाणा के अंबाला में लोगों की भीड़ ने ओवरलोड ट्रकों की जांच करने गई अम्बाला की अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) प्रीति व उनके काफिले पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक घटना बृहस्पतिवार रात उस समय हुई जब प्रीति, जो सड़क परिवहन प्राधिकारण (आरटीए) की भी सचिव हैं, हरियाण-पंजाब सीमा के नजदीक अंबाला-नरायणगढ़ राजमार्ग पर ओवरलोड खनन ट्रकों की जांच कर लौट रहीं थी।
उन्होंने कुछ ट्रकों को खाली कराया था और कई वाहनों का चालान किया था। पुलिस ने बताया कि प्रीति छापेमारी करने के बाद जब काला अंब में तैनात आरटीए अधिकारियों के साथ अंबाला शहर लौट रही थीं तभी उन्हें सूचना मिली कि हरियाणा-पंजाब सीमा पर स्थित हंडसेड़ा गांव के पास कुछ ओवरलोड ट्रक खड़े हैं। उन्होंने बताया कि जब प्रीति वहां पहुंची तो लाठी-डंडों से लैस पचास से अधिक लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। हमलावरों ने आरटीए विभाग के 2 वाहनों को भी छीनकर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने बताया कि एडीसी अपने कार से वहां से किसी तरह निकलीं और अंबाला जिले के पंजोखड़ा पुलिस थाने पहुंचीं। घटना की जानकारी मिलने के बाद 3 पुलिस उपाधीक्षक और एसडीएम भारी बल के साथ मौके पर पहुंचे। एडीसी ने पत्रकारों को बताया कि जब वह हरियाणा-पंजाब सीमा पर पहुंची तो लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ अभियान नहीं रोकने पर नतीजे भुगतने की धमकी दी। मौके पर मौजूद पुलिस उपााीक्षक ने कहा कि आरटीए विभाग के अधिकारी की शिकायत पर मध्यरात्रि में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि घटना में कुछ ट्रांसपोर्टरों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *