हरसिमत कौर बादल ने दिया इस्तीफा, बोली मैं किसानो के साथ

नई दिल्ली : कृषि संबंधी 2 विधेयक के लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हुए इससे पहले इनके विरोध में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमत कौर बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि मैं उस सरकार का हिस्सा नहीं रहना चाहती, जो किसानों की आशंकाओं को दूर किये बिना कृषि क्षेत्र से जुड़े विधेयक लेकर आयी। हरसिमत कौर बादल ने ट्विटर पर ये जानकारी साँझा की |
वहीं, कांग्रेस, द्रमुक और आरएसपी समेत कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन से वाॅकआउट किया।
कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को सदन में पेश करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इन्हें ‘परिवर्तनकारी’ बताया। उन्होंने कहा कि किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का तंत्र जारी रहेगा और इन विधेयकों के कारण तंत्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। तोमर ने कहा कि यह किसानों को बांधने वाला विधेयक नहीं, बल्कि किसानों को स्वतंत्रता देने वाला विधेयक है। इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य दिलाना सुनिश्चित होगा और उन्हें निजी निवेश एवं प्रौद्योगिकी भी सुलभ हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *