सेना में ही निकला देश का गद्दार !, एसटीएफ ने धर दबोचा पाकिस्तान को खुफिया सूचना भेजने का आरोपी
गुरुग्राम : मिलिट्री इंजीनियरिंग विंग जयपुर में तैनात कर्मचारी द्वारा पाकिस्तान को खुफिया सूचना उपलब्ध करवाने के आरोपी को गुरुग्राम एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है |
एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि जिला रेवाडी का रहने वाला एक व्यक्ति जो जयपुर में मिलिट्री इंजीनियरिंग विंग में तैनात है, उसके द्वारा व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से अपने देश की सेना से सम्बन्धित खुफिया रिपोर्ट पडोसी देश पकिस्तान की खुफिया एजेंसी को उपलब्ध करवाई जा रही है।इस सुचना पर इंस्पेक्टर आनंद कुमार एसटीएफ गुरुग्राम की एक स्पेशल टीम द्वारा बीती रात्री 10 बजे बस स्टैंड धारूहेड़ा से उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में थाना धारूहेड़ा में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर थाना धारूहेड़ा व सीआइए धारूहेड़ा पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है और टेक्नीकल सहायता और सूत्रों के हवाले से पूछताछ करके जानकारी जुटाने के प्रयास किये जा रहे है। आरोपी का पुलिस रिमांड लेने के बाद अपराध बारे पुरी जानकारी हासिल हो पायेगी।इस सनसनीखेज खुलासे के बाद देश भर कि खुफ़िआ एजेंसी सकते में आ गई है |