अमर उजाला के वरिष्ठ समाचार संपादक डॉ. संजय सिसोदिया का निधन, गुरुग्राम जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया

गुरुग्राम: अमर उजाला के वरिष्ठ समाचार संपादक डॉ. संजय सिसोदिया जी का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया। वह कैंसर से पीडि़त थे। बहुमुखी प्रतिभा के धनि एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में पुरोधा की हैसियत रखने वाले डॉ सिसोदिया के जाने से गुरुग्राम पत्रकार समाज में गहरा दुख व्याप्त है। उनके परम धाम जाने की खबर मिलते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. संजय सिसोदिया मात्र 49 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह गए। छह महीने पहले उनके पैंक्रियाज में कैंसर की पुष्टि हुई थी। बीते चार दिनों से वे दिल्ली एम्स में भर्ती थे, जहाँ शुक्रवार शाम करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ. संजय सिसोदिया के पार्थिव शरीर को शनिवार सुबह एम्स से घूकना स्थित निवास पर ले जाया गया । इसके पश्चात हिंडन श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
डॉ संजय सिसोदिया कैंसर की बीमारी से पीडि़त थे। इसी वजह से वह घर पर ही अपना ईलाज करा रहे थे। काफी दिनों से आफिस के कार्यों से भी दूर थे। उनके जाने की खबर जैसे ही आई सभी को गहरा दुख हुआ। उनके साथी पत्रकारों में उनके जाने की सूचना किसी वज्रपात से कम नहीं थी।
गुरुग्राम जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रधान संजय यादव ने डॉ सिसोदिया के आकस्मिक निधन को पत्रकारिता क्षेत्र की अपूर्णनीय क्षति बताते हुए कहा कि डॉ संजय सिसोदिया एक बेहतरीन पत्रकार के साथ ही सुन्दर व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने गुरुग्राम अमर उजाला कार्यालय में कार्य के दौरान उम्दा खबरों का चयन किया। उनमें दूर की सोच थी। अपने अधीनस्थों के साथ भी उनका व्यवहार बहुत अच्छा रहा। कोई भी उनसे अपनी किसी भी समस्या के लिए सीधे संवाद कर सकता था। उन्होंने एसोसिएशन की ओर से स्वर्गीय डॉ संजय सिसोदिया को भावभीनी श्रद्घांजलि दी गई।
एसोसिएशन के महासचिव सोनू यादव ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए भगवान से शोक संतप्त परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति देने की कामना की।