रेवाड़ी में पूर्व सैनिक को पीट पीट कर मार डाला
रेवाड़ी : गांव की एक दुकान पर सामान खरीदने गए दो लोगों से मामूली कहासुनी में पड़ोस में रहने वाले पूर्व सैनिक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से आठ लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को जिला के गांव कढू भवानीपुरा का युवक नरेंद्र गांव की परचून की दुकान से सामान लेने के लिए गया था। इसी दौरान वहां उसका पड़ोसी विक्रम भी पहुंच गया। पहले सामान लेने की जिद को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मारपीट भी शुरू हो गई। विक्रम ने फोन कर अपने भाइयों को घटना की जानकारी दी।
आरोप है कि आधा घंटा बाद जब नरेंद्र अपने घर जा रहा था तो उन्होंने उसका रास्ता रोक लिया उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर नरेन्द्र का पिता 63 वर्षीय पूर्व सैनिक राजपाल पुत्र सांवत सिंह बीच-बचाव करने लगे। लेकिन आरोपियों ने राजपाल पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वह अचेत होकर गिर गए। नरेन्द्र ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस तब तक पहुंचती आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने राजपाल एवं नरेन्द्र को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भेजा। जहां चिकित्सकों ने राजपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब मामले के जांच के साथ आरोपियों की गिरफ़्तारी में जुटी है |