लॉजिस्टिक फूड पार्क के गोदामों में आग, हाईवे पर लगा जाम
सोनीपत : हाईवे पर गांव कुमासपुर स्थित आरजे लॉजिस्टिक फूड पार्क के गोदामों में आग लग गई। गोदाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से आग तेजी से बढ़ी और विकराल रूप ले लिया। आग तेजी से एक से दूसरे गोदाम में फैलती चली गई। इससे तीन गोदामों में रखा माल आग से जलकर राख हो गया, जबकि एक गोदाम को बचा लिया गया। आगजनी में लाखों रूपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। आग के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया।
इधर, आग पर काबू पाने के लिए सोनीपत जिले की 9 दमकल गाड़ियों के अलावा बहादुरगढ़, करनाल व पानीपत से भी दमकल गाड़ियां बुलानी पड़ीं। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया। फूड पार्क के फाइबर से बने गोदाम भी आग से पिघल गए। गांव कुमासपुर में करीब दो साल पहले आरजे लॉजिस्टिक फूड पार्क के नाम से गोदाम बनाए गए थे। यहां से सोनीपत व अन्य क्षेत्रों में ऑनलाइन आर्डर पर खाद्य सामग्री डिलीवरी की जाती है।
गोदाम नंबर एक में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। गोदाम में कोई कर्मी मौजूद नहीं होने के कारण आग लगने का देरी से पता चला, लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। दूसरे गोदाम में काम कर रहे कर्मियों ने परिसर में लगे ट्यूबवेल से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उसमें पानी ही नहीं आया। इसके अलावा अग्निशमन यंत्रों का भी गोदाम में अभाव था। आग की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई, तो कुछ ही देर में एक के बाद एक नौ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं होता देख बहादुरगढ़, पानीपत व करनाल से दो-दो दमकल गाड़ियां बुलवाई गई। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक न केवल 3 गोदामों में रखा लाखों का माल जलकर स्वाहा हो चुका था, बल्कि गोदामों की फाइबर से बनी दीवारें व छतें भी पिघल चुकी थी। आग से हुए नुक्सान का आंकलन किया जा रहा है। इस बारे में मुरथल थाना से जांच अधिकारी एसआई वीरेंद्र सिंह का कहना है कि आग लगने की सूचना मिली थी। फूड स्टोर के काफी क्षेत्र में आग लग चुकी थी और लाखों का सामान जल चुका था। आग पर काबू पाने लिए आसपास के जिलों से भी दमकल गाड़ियां मंगवाई गई। अब स्थिति नियंत्रण में है।