गुडग़ांव से डा. निशांत आनंद (एडवोकेट) को आम आदमी पार्टी ने बनाया प्रत्याशी
-चुनाव जीतकर गुरुग्राम का समग्र विकास कराने के लिए करूंगा काम
-भाजपा द्वारा खोदे गए गड्ढों को भरकर गुरुग्राम जनता को देंगे सहूलियत
-डा. निशांत आनंद के पिता भी हैं एडवोकेट, मां गृह मंत्रालय से सेवानिवृत हैं
गुरुग्राम। आम आदमी पार्टी की ओर से नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के ठीक एक दिन पहले पार्टी के प्रवक्ता डा. निशांत आनंद (एडवोकेट) को गुडग़ांव विधानसभा से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया गया। काफी समय से वे गुडग़ांव में जमीनी स्तर पर काम कर रहे थे। वार्ड वाइज उन्होंने दौरे करके गुडग़ांव की जनता की समस्याओं को उठाया।
सुप्रीमकोर्ट में वकालत करने वाले गुरुग्राम निवासी डा. निशांत आनंद (एडवोकेट) ने पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व आम आदमी पार्टी परिवार का हार्दिक आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उन पर जो विश्वास किया गया है, उस पर वे सदा खरे उतरेंगे। डा. निशांत आनंद (एडवोकेट) ने कहा कि आम आदमी पार्टी में आम आदमी को अहमियत मिलती है। पार्टी ने मजदूरी करने वालों को भी विधानसभा तक पहुंचाने का काम किया है। गुडग़ांव से उन्हें टिकट देकर पार्टी ने ना केवल अधिवक्ता जगत का सम्मान किया है, बल्कि उनके द्वारा पार्टी व गुडग़ांव के लिए पूर्व में किए गए कार्यों पर भी मुहर लगाने का काम किया है। गुडग़ांव का समग्र विकास उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। गुडग़ांव की जनता से उनका आग्रह है कि देश की ईमानदारी, विकास की पक्षधर आम आदमी पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया है। अब बारी गुडग़ांव की जनता की है।
बता दें कि डा. निशांत आनंद (एडवोकेट) सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं और गुरुग्राम के सुशंात लोक में रहते हैं। वर्ष 2021 से उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। वे पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं और उन्हें प्रवक्ता भी बनाया गया है। विदेश से उच्च शिक्षा प्राप्त डा. निशांत आनंदगुरुग्राम की दुर्गति से बहुत आहत हैं। इसलिए उन्होंने राजनीति में आकर इस शहर को सुधारने का बीड़ा उठाया। बदलेगा गुरुग्राम, बदलेगा हरियाणा की सोच से डा. निशांत आनंद सक्रिय राजनीति में प्रमुखता से काम कर रहे हैं। अब हरियाणा विधानसभा के चुनाव में वे गुडग़ांव विधानसभा अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाने जा रहे हैं। पार्टी की ओर से उन्हें टिकट देकर गुडग़ांव विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है। डा. निशांत आनंद ने 2024 के लोक सभा चुनाव में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डा. सुशील गुप्ता के चुनाव में अहम योगदान दिया।
डॉ. निशांत आनंद ने कानून में मास्टर डिग्री हासिल की है। उनके पिता भी एडवोकेट हैं। उनकी मां गृह मंत्रालय से सेवानिवृत्त हैं। उनके बड़े भाई डेनमार्क में डॉक्टरेट की डिग्री के साथ प्रोफेसर हैं। निशांत आनंद पार्टी में प्रवक्ता और कानूनी विंग के राज्य उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्हें भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आईटी क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है।