अमित स्वामी ने जय शाह को दी आई.सी.सी.अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई

रेवाड़ी : वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के ‘एम्बेसडर एट लार्ज‘ तथा एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने बोर्ड फोर कन्ट्रोल आफ क्रिकेट इन इंडिया (बी.सी.सी.आई) के सचिव जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (आई.सी.सी.) का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई प्रेषित की है। अमित स्वामी ने पत्र में लिखा कि यह हर भारतीय व क्रिकेट प्रेमियों के लिए हर्ष और गर्व का विषय है कि एक भारतीय को इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (आई.सी.सी.) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। अमित स्वामी ने लिखा है कि क्रिकेट खेेल के उत्थान, प्रचार एवं प्रसार के लिए जय शाह का योगदान प्रशंसनीय है। उन्होंने क्रिकेट की गवर्निंग बाडी में अपनी पदाधिकारी के रुप में यात्रा वर्ष 2009 में जिला अहमदाबाद क्रिकेट एसोसियेशन तथा गुजरात क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष के रुप में शुरु की थी। उसके पश्चात् वे 2019 में बी.सी.सी.आई के सचिव तथा वर्ष 2021 में एशियन क्रिकेट कौंसिल (ए.सी.सी.) के अध्यक्ष भी चुने गए।