युवाओं का सकारात्मक योगदान किसी भी राष्ट्र की उन्नति का आधार: अमित स्वामी
रेवाड़ी : आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के आटो मार्किट स्थित कार्यालय में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी के सानिध्य में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्बोधित करते हुए अमित स्वामी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति का आधार युवाओं का रचनात्मक एवं सकारात्मक योगदान होता है। वर्ष 2000 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व भर के युवाओं का समाज एवं राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस शुरू किया गया। अमित स्वामी ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान के लिए युवाओं की शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक तथा खेलों में उनकी भागीदारी तय करना अति आवश्यक है। भारत, विश्व भर में युवाओं की सबसे ज्यादा जनसंख्या होने के कारण युवा राष्ट्र कहलाता है और युवाओं ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से नए आयाम स्थापित किए हैं। युवा दूरगामी व बुनियादी दृष्टिकोण रखते हैं तथा नव निर्माण की क्षमता रखता है। युवा, नव ऊर्जा का स्त्रोत है। वहीं युवाओं का एक वर्ग नकारात्मक कार्यों के दल-दल जैसे र्दुव्यसन, हिंसा आदि में फंस गया है। उन युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना ही हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है।
इस अवसर पर ईश्वर पहलवान, मोनू यादव, रविन्द्र कुमार, मनीष गुप्ता, ललित गुप्ता, गौरव हरित, पारस चौधरी, सोनू यादव, मनोज, दीपक शर्मा, सुरेश शर्मा, मोहन लाल गुप्ता, रमेश कुमार, खुशी राम, महेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप कुमार, बिजेन्द्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।