सुभाष नगर से गुम हुए 02 बच्चों को पुलिस ने 22 घंटे में सकुशल बरामद करके किया परिजनों के हवाले
-लोगों ने पुलिस की जमकर की तारीफ
गुरुग्राम: शुक्रवार को सुभाष नगर, गुरुग्राम में किराए पर रहने वाली एक महिला में पुलिस थाना शहर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत सुभाष नगर से इसके दोनों बच्चे बाबुल (उम्र-10 वर्ष) मनीष (उम्र 08 वर्ष) के गुम होने के सम्बन्ध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित धाराओं के तहत नियमानुसार अभियोग अंकित किया गया।
निरीक्षक रामकरण, प्रबन्धक थाना शहर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में गुम हुए बच्चों को ढूंढने के लिए आसपास के कैमरों को खंगाला गया तथा आसपास के लोगों व दुकानदारों को बच्चों के गुम होने की सूचना देते हुए बच्चों के बारे में कोई सूचना मिलने पर पुलिस को तुरंत सूचित करने के लिए निर्देश दिए गए, जिनके परिणामस्वरूप पुलिस टीम को आज दिनांक 10.08.2024 को माता शीतला मंदिर के पास में उपरोक्त दोनों गुम बच्चों को 22 घण्टों में सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की।
पुलिस टीम द्वारा बच्चों के परिजनों को बच्चों के मिलने की सूचना देकर थाना बुलाया गया तथा कानूनी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने उपरान्त बच्चों को नियमानुसार परिजनों के हवाले किया गया।