प्योर हार्ट्स संस्था ने “सर्वाइकल कैंसर” को रोकने के लिए सरकारी स्कूल की छात्राओं को लगवाई HVP वैक्सीन

– जागरूकता और रोकथाम के लिए
गुरुग्राम : सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए शुक्रवार को एम्स झज्जर की टीम ने शहर के सरकारी स्कूल की छात्राओं को क्वाड्रिवेलेंट एचपीवी वैक्सीन (गार्डासिल-4) लगाई। प्योर हार्ट्स संस्था के साथ मिलकर कार्टरपुरी स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल की 13 से 14 साल की छात्राओं को मुफ्त में वैक्सीन लगाई गई। कैंसर जागरूकता रोकथाम और प्रारंभिक जांच के सहयोग से लड़कियों को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से बचाने के लिए ह्यूमन पपोलीमा वायरस (एचपीवी) की वैक्सीन अभियान की शुरुआत कार्किनोस हेल्थकेयर के सहयोग से की गई है। की गई है। इस मौके पर एम्स रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के पूर्व प्रोफेसर और राष्ट्रीय कैंसर संस्थान झज्जर के पूर्व निदेशक डॉ. जीके रथ, एम्स झज्जर से प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी विभाग से डॉ. हरि कृष्ण राजू, कार्टरपुरी सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल सुमन शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
इस अभियान की शुरुआत गुड़गांव से की गई, जिसमें छात्रों को निशुल्क वैक्सीन लगाई गई है। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। प्योर हार्ट्स से पूनम अग्रवाल ने बताया कि छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी खुश दिखे। अभिभावकों की सहमति के बाद ही यह वैक्सीन छात्राओं को लगाई गई। वैक्सीनेशन से पहले छात्राओं के लिए अवेयरनेस सेशन भी लगाया गया जिसमें उन्हें सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी गई। यहां पर एक्सपर्ट ने बताया कि क्यों यह वैक्सीनेशन जरूरी है। कैंसर की दरें लगातार बढ़ रही हैं। 2020 से, प्योर हार्ट्स दिल्ली एनसीआर में समुदायों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर और पैप स्मीयर स्क्रीनिंग आयोजित कर रहा है।
कार्टरपुरी सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने इस मौके पर कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है और उससे भी अच्छी बात है कि यह शुरुआत हमारे स्कूल से की गई है। इससे हम सब मिलकर बच्चियों को सुरक्षित भविष्य दे सकेंगे। एम्स झज्जर से प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी विभाग से डॉ. हरि कृष्ण राजू ने बताया कि यह वैक्सीन वैसे तो 9 से 45 साल की महिलाओं को लगती है लेकिन 9 से 14 साल तक की बच्चियों को लगने पर ही वैक्सीन ज्यादा कारगर साबित होती है। एचपीवी-पॉज़िटिव व्यक्तियों और सर्वाइकल कैंसर के कई मामलों का सामना किया है। ऐसे में यह वैक्सीन लड़कियों को कैंसर से बचाएगी। कैंसर की घटनाओं और मृत्यु दर को कम करने के लिए निवारक देखभाल और प्रारंभिक पहचान आवश्यक है, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दे के रूप में सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने के विश्व स्वास्थ्य संगठन के लक्ष्य के अनुरूप है।
प्योर हार्ट्स, बच्चों द्वारा संचालित एक गैर-लाभकारी संगठन है जो जरूरतमंद बच्चों की मदद करने के लिए समर्पित है, हमारा लक्ष्य दिल्ली एनसीआर में 9-14 वर्ष की वंचित किशोरियों को एचपीवी टीकाकरण प्रदान करना है। भारत में कैंसर की दरें लगातार बढ़ रही हैं। 2020 से, प्योर हार्ट्स दिल्ली एनसीआर में एक समुदायों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर और पैप स्मीयर स्क्रीनिंग आयोजित कर रहा है। हमने एचपीवी-पॉज़िटिव व्यक्तियों और सर्वाइकल कैंसर के कई मामलों का सामना किया है, जो अक्सर समय या वित्तीय बाधाओं के कारण उपेक्षित चिकित्सा जांच के कारण होते हैं।