गुडग़ांव टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के 8वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

गुरुग्राम : समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह गुडग़ांव टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन पिछले 8 वर्षों से 31 जुलाई को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है। इसी क्रम में बुधवार को 8वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ओल्ड रेलवे रोड स्थित एक समारोह स्थल परिसर में किया गया, जिसमें करीब 158 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। एसोसिएशन के संरक्षक रमेश कालरा, प्रधान कमल सलूजा व महासचिव राज ठक्कर ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी क्लब एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी बोधराज सीकरी, नवीन गोयल, मुकेश पहलवान, सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। सभी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान भी नहीं है। मरणासन्न व्यक्ति को रक्त की कुछ बूंदों से ही जीवनदान मिल सकता है। उन्होंने कहा कि अन्य संस्थाओं को भी इनका अनुसरण करना चाहिए। संस्था से जुड़े युवाओं ने रक्तदान करने में बड़ा उत्साह दिखाया। रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए शहर के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, समाजसेवी भी कार्यक्रम में पहुंचे, जिनमे मुख्यत: साध्वी आत्मचेतना गिरि महाराज, भाजपा प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, नगर निगम की निवर्तमान महापौर मधु आजाद, डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज, अशोक आजाद, सीमा पाहूजा, कपिल सलूजा, मनोज पाहूजा, बनवारीलाल सैनी आदि भी शामिल रहे। रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र भी संस्था द्वारा वितरित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के परमानंद कपूर, राज ठक्कर, कमल सलूजा, मनोज तनेजा, गंगाधर खत्री, धर्मवीर गुर्जर, सुरेंद्र खुराना, गिरीश बंसल, पुष्कर गुप्ता, मेहर सिंह, दीपक सचदेवा, रवि शर्मा, चंद्रप्रकाश यादव, बिजेंद्र यादव, यशपाल ग्रोवर, भारत चुघ आदि का सहयोग रहा।