विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार हुआ यूटूबेर बॉबी कटारिया

गुरुग्राम : विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखाें रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने गुरुग्राम निवासी बॉबी कटारिया को गिरफ्तार किया है। पीड़ितों ने यूट्यूब चैनल पर बॉबी कटारिया का नौकरी लगवाने संबंधी विज्ञापन देखा था। इसके बाद उन्होंने बॉबी कटारिया से संपर्क किया और लाखाें रुपये गंवा बैठे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश के गोपालगंज कल्याणपुर फतेहपुर निवासी अरुण कुमार पुत्र कमल किशोर ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि वह और उसका दोस्त/पीङित मनीष तोमर पुत्र शीशपाल तोमर ग्राम धोलाना जिला हापुङ उत्तरप्रदेश बेरोजगार थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने-अपने स्तर पर बोबी कटारिया नामक व्यक्ति की आईडी व यूट्यूब चैनल देखा। जिस पर विज्ञापन दिया हुआ था कि विदेश में नौकरी लगने के लिए संपर्क करें। उन्होंने बॉबी कटारिया से उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। बॉबी कटारिया ने कहा कि वे उससे उसके कार्यालय कान्सेंट वन माल सेक्टर-9 में आकर मिलें। बॉबी कटारिया को दोनों युवाओं ने कई बार सोशल मीडिया पर देखा था। इसलिए उन्हें विश्वास हो गया कि वह उनकी नौकरी लगवा देगा। अरुण कुमार के मुताबिक वह एक फरवरी 2024 को बॉबी कटारिया से उसके आफिस में मिला। इस दौरान उसने उसे यूएई में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। उसने 2000 रुपये देकर पंजीकरण कराने की बात कही। उसने पंजीकरण करा लिया। इसके बाद बॉबी कटारिया के कहने पर उसने 13 फरवरी 2024 को अपने बैंक खाते से 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए। फिर 14 मार्च को बॉबी कटारिया के कहने पर ही अंकित शौकीन नामक व्यक्ति के खाते ऐं एक लाख रुपये ट्रांसफर किये। इसके बाद बॉबी कटारिया ने अपने एजेंट शौकीन के वाट्सअप से वैन्टाईन की टिकट उसे भेजी। 28 मार्च 2024 को उसने बॉबी कटारिया के कहे अनुसार एयरपोर्ट से 50 हजार रुपये यूएसडी में ट्रांसफर कराए और वैन्टाइन की फ्लाइट में बैठ गया। इसी तरह से उसके दोस्त मनीष तोमर ने भी बॉबी कटारिया से मुलाकात की। 10 जनवरी 2024 को बॉबी कटारिया ने सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर मनीष का भी 2000 रुपये लेकर पंजीकरण किया। उसके बाद मनीष से 10 जनवरी को ही 50 हजार रुपये, 11 जनवरी को 50 हजार रुपये, 40 हजार रुपये व 50 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। 12 मार्च को 67 हजार 200 रुपये ट्रांसफर कराए। इसके बाद मनीष की भी वैन्टाइन की टिकट करवा दी। मनीष ने भी 50 हजार रुपये एयरपोर्ट से यूएसडी में बदलवा लिए। दोनों जब वैन्टाईन एयरपोर्ट पर उतरे तो वहां पर उन्हें अभी नामक व्यक्ति मिला। उसने अपने आप को बोबी कटारिया का दोस्त व पाकिस्तानी एजेन्ट बताया। वह दोनाें को होटल में ले गया। अगले दिन अभी ने उनकी नावतुई ट्रेन की टिकट कराकर ट्रेन में बैठा दिया। नावतुई स्टेशन से अभी ने टैक्सी द्वारा उन्हें गोल्डन ट्रैंगल छुङवा दिया। वहां पर उन्हें अंकित शौकिन व नितीश शर्मा उर्फ रोकी नामक व्यक्ति मिले। वे उन्हें एक चाईनीज कम्पनी मे ले गये। वहां पर उनके साथ मारपीट की गई। जबरदस्ती पासपोर्ट छीन लिए। साथ ही उन्हें अमेरिकन लोगों के साथ साईबर फ्राड करने को मजबूर किया। धमकी दी कि यदि उनके अनुसार यह काम नहीं करोगे तो कभी अपने देश वापस नहीं जा पाओगे। यहीं मार दिया जाएगा और तुम्हारे पासपोर्ट फाङकर फेंक देंगे। पीड़ित युवाओं ने शिकायत में कहा कि उस कम्पनी में करीब 150 भारतीय इसी प्रकार मानव तस्करी करके लाये गये थे। उनमें महिलाएं भी थीं। दो दिन तक दोनों युवाओं ने उनके कहे अनुसार काम किया। तीसरे दिन मौका देखकर वहां से भागकर इन्डियन ऐंबेसी में पहुंचे। जहां से उन्हें भारत भेजा गया। पीड़ित युवाओं ने आरोप लगाया कि बॉबी कटारिया जैसे दलाल मानव तस्करी कर रहे हैं। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने इसी शिकायत पर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार किया है।