मानवता का पुजारी होना ही परमोधर्म : जिंदल
-बाबा जयदेव आश्रम अलीपुर में हुआ छत्रावास के लिए भूमिपूजन
गुरुग्राम :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघ चालक पवन जिंदल का कहना है कि मानवता के लिए किए गए कार्य ही मनुष्य को नर से नारायण के मार्ग की ओर ले जा सकता है। समाज में वही व्यक्ति वास्तविक सम्मान प्राप्त कर सकता है, जिसके ह्रदय में सेवा की भावना जागृत है। श्री जिंदल अलीपुर स्तिथ शिवांग साईं आश्रम में ( बाबा जय देव जी) सेवा भारती गुरुग्राम द्वारा संचालित बाबा जयदेव श्री केशव निलमय आवासीय परिसर के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
विदित हो कि अलीपुर में शिवांग साईं बाबा जय देव आश्रम है। जहां स्थानीय सहित दूर दूर से बाबा के भक्त आकर अपने दुखों का निवारण करते है। यहां लगें नल के पानी का आचमन सहित बाबा की समाधि पर नमन करते हैं। भक्तों की मान्यता है कि यहां आकर भभूति ग्रहण करने से असाध्य रोगों का भी समाधान होता है। बाबा के परिजनों ने अब यह स्थान संचालन के लिए सेवा भारती को दिया है।
सेवा भारती ने शिवांग साईं की परंपरा का अनुशरण करते हुए अब यहां छात्रावास बनाने की योजना शुरू की है। जिसके लिए शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया । मास्टर जय भगवान व माता ज्ञान देवी जी ने पूजन किया।
इस अवसर मुख्य अतिथि पवन जिंदल ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की श्रेष्ठ संस्कृति है। यह संस्कृति ऋषियों मुनियों से अपने तप से प्राप्त की है। इसी संस्कृति को हिन्दू संस्कृति कहते है। हिन्दू धर्म नहीं बल्कि श्रेष्ठ जीवन जीने की कला है। जिसमे परोपकार की भावना निहित है। इसी परम्परा में विश्व को एक परिवार माना है। श्री जिंदल का मानना है कि सेवा भारती की भांति अनेक सेवा भावी सामाजिक संस्थाएं कार्य कर रही है। हम सब मानवता के पुजारी है। शिवांग साईं जी का भी यही मानना था। इसी आधार पर यहां ऐसे वंचित परिवारों के बच्चों को छात्रा वास में रखकर उनकी सम्पूर्ण शिक्षा का दायित्व सेवा भारती निर्वहन करेगी। ताकि समाज का हर वर्ग मुख्य धारा में शामिल हो सके, यही बाबा का उद्देश्य भी था।
इससे पूर्व सेवा भारती हरियाणा प्रान्त अध्यक्ष जय देव ने सेवा भारती के 8 स्थानों पर चल रहे अन्य छात्रावास की जानकारी दी।
हरियाणा सरकार सी एस आर ट्रस्ट के वाइस चैयरमेन बोधराज सीकरी ने कहा कि बच्चों को वर्तमान शिक्षा के साथ ही वेद शास्त्रों में छुपे रहस्यों के बारे में भी अवगत कराया जाना चाहिए। भारत के पुरातन विज्ञान के आधार पर ही विश्व प्रगति पथ पर अग्रसर हुआ है। नव पीढ़ी को इसका भी बोध कराना होगा। भारतीय संस्कार ही सात्विक परोपकार का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। शिवांग साईं के आशीर्वाद से यहां आवासीय छात्रावास शुरू करने का सेवा भारती ने सराहनीय कार्य किया है।सेवा भारती की राष्ट्रीय महामंत्री रेणु पाठक , शिक्षाविद डॉ अशोक दिवाकर, हुडको की स्वतंत्र निदेशक सविता भोजन ने भी सेवा और संस्कार की परिकल्पना पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर अकलिमपुर पुर गांव के सरपंच दीपक कुमार, घमरोज गांव की सरपंच साधना रानी, सीमा, मंजू , मनवीर सिंह,स्कूल संचालक भगीरथ, केन्विन फाउंडेशन के चैयरमेन डी पी गोयल, वरिष्ठ समाज सेवी जतन बीर सिंह राघव, ओम पाल चौहान, राम किशन,सेवानिवृत हवलदार हंसराज, कैप्टन मामराज, सिधेश्वर स्कूल ग्रुप के अध्यक्ष राम अवतार बिट्टू, समाज सेवी अमित भारद्वाज, राव नरेंद्र सिंह, जसवंत यादव, सुदेश राघव बी इ ओ, रॉयल पब्लिक स्कूल के चैयरमेन नम्बरदार डॉ विजय चौहान, वरिष्ठ समाज सेवी धर्म सिंह चौहान, मुकेश राघव आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्तिथ थे।