प्रदेश आगे बढेगा जब इवीएम पर तीन नम्बर पर चाबी का बटन दबेगा : फ़ाज़िलपुरिया

-प्रदेश के विकास के लिए जननायक जनता पार्टी का मजबूत होना है ज़रूरी: फ़ाज़िलपुरिया
-प्रदेश को दरकार है एक योग्य युवा नेतृत्व की: फ़ाज़िलपुरिया
गुरुग्राम : जैसे जैसे चुनाव की तारीख नज़दीक आती जा रही है, गुरुग्राम लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राहुल यादव फ़ाज़िलपुरिया का जनसंपर्क कार्यक्रम जोर पकड़ता जा रहा है| अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत फ़ाज़िलपुरिया शुक्रवार को रामगढ़, बंधवाड़ी, सह्जावास, बहल्या और उल्लावास समेत कुल लगभग डेढ़ दर्जन जगहों पर जनसभाएं कर लोगों से रु-ब-रु हुए और उनकी समस्याएँ सुनी| लोगों ने भी फ़ाज़िलपुरिया से खुलकर बात की, उनके समक्ष अपनी समस्याएँ रखीं और समाधान की गुज़ारिश की| मौजूद लोगों ने कहा कि इससे पहले किसी भी नेता ने हमें इतना वक़्त नहीं दिया न ही हमारी समस्याओं को इतनी गौर से सुना|
जनसंवाद के दौरान राहुल फ़ाज़िलपुरिया ने लोगों को संविधान में उनको मिले मतदान के हक को याद दिलाते हुए बदलाव के लिए वोट देने की अपील की| फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान ही महादान है| प्रदेश आगे तभी बढेगा जब 25 मई को इवीएम में तीन नम्बर पर चाबी का बटन दबेगा और ये मौक़ा पांच साल में एक बार मिलता है इसलिए सोच समझ कर मतदान करना बहुत ज़रूरी है| फ़ाज़िलपुरिया ने मौजूद लोगों को मतदान की महत्ता समझाते हुए कहा कि आपका एक वोट ही आपके और बच्चों के वर्तमान और भविष्य को तय करता है| इसलिए ज़रूरी है कि किसी के बहकावे या किसी तरह के लालच में आये बगैर किसी योग्य उमीदवार के हक में मतदान करना ही ज़रूरी है| राजनीति को लोग नकारात्मक नजरिये से देखते हैं| यही नजरिया अब बदलने की ज़रुरत है| और ये तभी होगा जब राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा| और राजनीति में युवाओं की भागीदारी तभी बढ़ेगी जब अधिक से अधिक युवा संसद जाएंगे और ये आपके वोट के बिना संभव नहीं है| फ़ाज़िलपुरिया ने लोगों से कहा कि प्रदेश में जननायक जनता पार्टी के मजबूत होने का मतलब राज्य की आम जनता का मजबूत होना है| पार्टी के पास युवा नेतृत्व है जिसकी सोच प्रगतिशील है| जननायक जनता पार्टी की मंशा हरियाणा के विकास की है|
फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि गुडगाँव की जनता ने इलाके के विकास के लिए जिन्हें अपना आशीर्वाद देकर सिंहासन पर बैठाया वो इलाके के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी भूलकर अपना विकास करने के एजेंडे में लग गये| पिछले बीस साल से जनता के साथ विश्वासघात ही होता आया है पर इस बार जनता किसी के झांसे में नहीं आने वाली| जनता ने जवाब देने का मन बना लिया है| अब जनता वोट उसे ही देगी जो उसके बीच का होगा| फ़ाज़िलपुरिया ने मौजूद लोगों से कहा कि मैं गुड़गाँव में ही पैदा हुआ और मेरा बचपन यहीं बीता है| गुडगाँव मेरी जन्मभूमि है इसलिए मेरे दिल के सबसे करीब है| मैं गुडगाँव छोड़कर जाने की कभी सोच भी नहीं सकता| फ़ाज़िलपुरिया ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने केवल अपनी शक्तियों का दुरूपयोग करते हुए जनभावना के साथ खिलवाड़ किया है| ऐसे में प्रदेश को एक नए और युवा नेतृत्व की ज़रुरत है जिसके पास प्रदेश के विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ विज़न पहले से तैयार है| लेकिन इस विज़न को प्रदेश में लागू किये जाने के लिए जननायक जनता पार्टी का मजबूत होकर सरकार में आना ज़रूरी है|