9 साल में की गई काली कमाई की पाई पाई का देना होगा हिसाब : पंकज डावर

कहा भाजपा ने 9 सालों तक सिर्फ जनता की जेब पर डाका डाला
जब से भाजपा आई महंगाई 5 गुना भ्रष्टाचार 10 गुना बेरोजगारी 20 गुना बढ़ गई
अब जनता के बीच जाने से डर रहे भाजपा बंद कमरों में मना रही 9 साल के कार्यकाल की खुशियां
गुरुग्राम : भाजपा सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरे होने पर आज भाजपा वाले आम जनता के बीच जाकर खुशियां क्यों नहीं मना पा रहे हैं इसके पीछे बड़ा कारण है यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का। डावर ने कहा कि आज भाजपा के नेता अपने कार्यालय में बने कमरों के अंदर बैठकर भाजपा सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरे होने की खुशियां मना रहे हैं भाजपा के नेता जनता के बीच क्यों नहीं जा पा रहे हैं इसके पीछे कारण यह है कि जनता अब इन नेताओं से 9 साल में की गई काली कमाई का हिसाब मांगने लगी है।
पंकज डावर ने कहा कि भाजपा ने 9 सालों में सिर्फ जनता की जेब पर डाका डालने का कार्य किया भाजपा ने प्रदेश में दो बार आम जनता को गुमराह करके सरकार तो बना ली लेकिन उनके नेताओं ने सिर्फ अपनी तिजोरिया भरने का काम किया अब जनता खुद बता रही है कि 9 साल के कार्यकाल में भाजपा ने क्या किया भाजपा के 9 सालों में महंगाई 5 गुना भ्रष्टाचार 10 गुना बेरोजगारी 20 गुना बढ़ गई यह आंकड़े हमारे नहीं है बल्कि जब हम आम जनता के बीच उनके दुख सुख में जाते हैं तो आम जनता यह बातें कर रही है।
पंकज डावर ने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचारी नेता जिस तरह आम जनता को लूटने के लिए लिस्ट बनाते हैं उसी तरह अब प्रदेश की जनता भी आने वाले चुनाव में भाजपा के नेताओं की लिस्ट तैयार कर रही है प्रदेश की जनता ने अब भाजपा को वोट की चोट मार कर सबक सिखाने का मन बना लिया है ।