इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड ने किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
रेवाड़ी : गुरावडा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड करनावास रेवाड़ी के उप महाप्रबंधक उत्तम सिंह रावत एवं सहायक प्रबंधक सचेत यादव ने प्रधानाचार्य प्रहलाद एवं अध्यापकों के साथ स्कूल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओ को कंपनी के द्वारा शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बालकों ने भाग लिया तथा 12वीं कक्षा की छात्रा प्रियंका ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।
उत्तम सिंह रावत ने कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान छात्रों एवं अध्यापकों से प्रतिज्ञा के द्वारा समाज में भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लिया।