इंडियन ऑइल कार्पोरेशन, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन रेवाड़ी द्वारा मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

रेवाड़ी : इंडियन ऑइल कार्पोरेशन, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन रेवाड़ी द्वारा 01 जुलाई से 15 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है| स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और एक स्वच्छ और स्मृद्ध भारत बनाने के उद्देश्य से इण्डियन आयल कॉरपोरेशन, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स रेवाड़ी द्वारा अपने पाइपलाइन अधिकार क्षेत्र में लगते गाँव बिठवाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बिठवाना में दिनांक 15 जुलाई 2023 को बच्चों के लिये चित्रकारिता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चों ने ‘स्वच्छ भारत’ विषय पर चित्र बनाकर भाग लिया। प्रतियोगिता मे बच्चो ने भारत को स्वच्छ बनाने के तरीको को सुंदर चित्रकारिता से वर्णित किया| प्रतिगिता मे शीर्ष स्थान पर आए 7 बच्चो (प्रतीक्षा यादव, प्रिया,आकषिता, जानवी, सिमरन, पलक, नैन्सी) का इण्डियन आयल कॉरपोरेशन, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स रेवाड़ी की ओर से उपस्थित अधिकारी श्री प्रवीन कुमार, प्रचालन प्रबन्धक एवं श्री सचेत यादव, सहायक प्रबन्धक ने पुरस्कार देकर होशला बढ़ाया| प्रतियोगिता के संचालन मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बिठवाना के प्रधानाचार्य श्री दुष्यंत कुमार एव उनके स्टाफ का भरपूर योगदान रहा| इण्डियन आयल कॉरपोरेशन, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स रेवाड़ी द्वारा स्वछता के विषय पर लगातार इस प्रकार की मुहिम चलायी जाती रही है एवं एक स्वच समाज ओर स्वच भारत बनाने के लिए इंडियन ऑइल हमेसा से प्रयासरत रहती है |