गुडगाँव टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने किया पौधरोपण
गुरुग्राम : आज दिनांक 01-07-2023 शनिवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुडगाँव टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से कमला नेहरू पार्क गुडगाँव में पौधारोपण किया गया है I इस अवसर पर संरक्षक रमेश कालरा, प्रधान कमल सलूजा लवली सलूजा,महासचिव राज ठक्कर, उप प्रधान गिरीश बंसल, सचिव गंगाधर खत्री, प्रधान कैटरर एसोसिएशन नरेश चावला ,ओम स्वीट सुनील कथूरिया जी ने मिल कर पौधारोपण किया।