अमित स्वामी भारतीय बाॅडी बिल्डर्स संघ के गोल्ड मैडल अवार्ड से सम्मानित !

रेवाड़ी : भारतीय बाॅडी बिल्डर्स संघ, मुम्बई (खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त) ने वल्र्ड बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज तथा एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक रेवाड़ी निवासी अमित स्वामी को संघ के सर्वोच्च सम्मान गोल्ड मैडल अवार्ड भेंट करके सम्मानित किया है। हालांकि यह सम्मान विगत 10 मार्च 2023 को मुम्बई में भारतीय बाॅडी बिल्डर्स संघ द्वारा भेंट किया जाना था परन्तु कुछ निजी कारणों से अमित स्वामी वहां नहीं पहुंच सके। संघ ने यह सम्मान सम्मानपूर्वक अमित स्वामी को पहुंचा दिया। यह सम्मान अमित स्वामी को वल्र्ड बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के प्रति उनके अद्भुत योगदान के लिए फलस्वरूप भेंट किया गया है। उल्लेखनीय है कि अमित स्वामी स्वयं भी बाॅडी बिल्डिंग खेल के एक सफल खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने बाॅडी बिल्डिंग खेल में अनेकों खिताब एवं तमगे जीते हैं जिसमें वर्ष 1992 से लेकर 1997 तक स्थानीय के.एल.पी.काॅलेज का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार 5 बार मि. एम.डी.यूनिवर्सिर्टी का रिकार्ड खिताब भी जीता है। अमित स्वामी की इस उपलब्धि पर अनेकों संस्थाओं, खेल संगठनों एवं मित्रों ने बधाई व्यक्त की है। अमित स्वामी ने भारतीय बाॅडी बिल्डर्स संघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वे यह सम्मान पाकर अभिभूत हैं और भविष्य में भी नियमित रुप से इस खेल के विकास, उत्थान, प्रचार एवं प्रसार के लिए समर्पित रहेंगे और उनकी प्रथम प्राथमिकता यह होगी कि इस खेल से जुड़े खिलाड़ी एनाबोलिक स्टीराइडस का इस्तेमाल न करें और नियमित एवं प्राकृतिक आहार लेकर इस खेल में आगे बढ़े । अमित स्वामी की इस उपलब्धि पर अनेकों संस्थाओं, खेल संगठनों एवं मित्रों ने बधाई व्यक्त की है। अमित स्वामी ने भारतीय बाॅडी बिल्डर्स संघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वे यह सम्मान पाकर अभिभूत हैं और भविष्य में भी नियमित रुप से इस खेल के विकास, उत्थान, प्रचार एवं प्रसार के लिए समर्पित रहेंगे और उनकी प्रथम प्राथमिकता यह होगी कि इस खेल से जुड़े खिलाड़ी एनाबोलिक स्टीराइडस का इस्तेमाल न करें और नियमित एवं प्राकृतिक आहार लेकर इस खेल में आगे बढ़े।