अमेरिका के खेल संगठन आईएफबीबी प्रोफेशनल लीग का खेल संगठन के रूप में कोई अस्तित्व नहीं !

नई दिल्ली (एजेंसी) : अमेरिका के बॉडी बिल्डिंग संगठन आई.एफ.बी.बी. प्रोफेशनल लीग से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है इसके तहत यह ज्ञात हुआ कि इस संगठन के अध्यक्ष जिम मेनन ने इस संगठन को वर्ष 2019 में अमेरिका के राज्य पेनसिलवेनिया में एक प्राईवेट कम्पनी के नाम पर रजिस्टर्ड करवा लिया तथा संगठन की सारी सम्पत्ति और इससे होने वाली आय के मालिक बन बैठे। संगठन से जुड़े जिन सदस्यों को यह लगता था कि वे आई.एफ.बी.बी. प्रोफेशनल लीग संगठन के सदस्य हैं और जो सदस्यता शुल्क वो दे रहे हैं वह आई.एफ.बी. बी. प्रोफेशनल लीग के पास जाता है जबकि यह सभी पैसा संगठन के अध्यक्ष बने जिम मेनन द्वारा बनाई कम्पनी आई.एफ.बी.बी. प्रो लीग प्राईवेट कम्पनी के पास जाता रहा और इस प्रकार बहुत से सदस्य जो आई.एफ.बी.बी. प्रो लीग के नाम पर जुडे हुए थे उन्हे मूर्ख बनाया जाता रहा है क्योंकि आई.एफ.बी.बी. प्रो लीग नाम का बॉडी बिल्डिंग संगठन अस्तित्व में ही नही है। इससे पूर्व अमेरिका के प्रख्यात अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने इस बात का खुलासा किया कि इस संगठन के अध्यक्ष जिम मेनन के पुत्र जे.एम. मेनन जो कि एक फोटोग्राफर है ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली महिला प्रतिभागियों को प्रमोट करने, प्रतियोगिता में अच्छा स्थान देने एवं अन्य तरीको से लालच देकर उनके अभद्र चित्र खींचे व विभिन्न पोर्न साइटस पर डाल कर उनका गलत इस्तेमाल किया एवं प्रताड़ित किया। जे. एम. मेनन की इस हरकत से बहुत से बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं के आयोजको ने उन्हें अपनी प्रतियोगिताओं में आने से प्रतिबंधित कर दिया। यह अत्यन्त दुर्भाग्य की बात है कि इस प्रकार ऐसे बॉडी बिल्डिंग संगठनों के सर्वोच्च पद पर सत्ता के आका इस खेल व प्रतियोगिताओं के नाम पर अपनी जेबें भर रहे हैं और मासूम खिलाड़ियों के पैसे व कैरियर के साथ खिलवाड़ कर रहे है। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ‘वाडा’ ने आई.एफ.बी.बी. प्रो लीग को 2025 तक प्रतिबंधित किया हुआ है और इस संगठन द्वारा खिलाडियों को दिये जाने वाले प्रो कार्ड का कोई अस्तित्व नहीं केवल पैसा कमाने का माध्यम है।