गोवा में आयोजित ट्रायथलान 70.3 स्पर्धा में क्वालीफाई कर आयरन मैन बने यंग आईएएस दीपक बाबूलाल करवा

-फिरोजपुर-झिरका में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं दीपक बाबूलाल करवा
नई दिल्ली : गोवा में 13 नवंबर 2022 को आयोजित किए गए आयरनमैन 70.3 कंपटीशन को क्वालीफाई कर फिरोजपुर झिरका के एसडीएम दीपक बाबूलाल करवां आईएएस देश के यंगेस्ट आइएएस बन गए हैं। इस कंपटीशन में विश्व के 30 देशों के अधिकारियों के साथ- साथ भारत के भी कुछ आईएएस अधिकारियों ने भाग लिया था। इस कंपटीशन को क्वालीफाई करने के बाद एसडीएम आयरन मैन 70.3 बन गए हैं। गोवा में आयोजित आयरनमैन 70.3 कंपटीशन में भाग लेने बाद एसडीएम दीपक बाबूलाल करवा आईएएस ने कहा कि इस जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और अब मुझे लगता है कि मैं पूरी आयरनमैन स्पर्धा में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।
उन्होंने कहा कि ट्रायथलान 70.3 स्पर्धा में कई देशों के अधिकारी भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उन्होंने एवं उनके ही बैचमेट एवं यूपी कैडर के आईएएस अनिरुद्ध गोयल ने इस कंपटीशन में भाग लिया था। उन्होंने बताया इस कंपटीशन में समुद्र में 1.9 किलोमीटर की स्वीमिंग 90 किलोमीटर की साईकिलिंग, 21. किलोमीटर 097 की साइकिलिंग के साथ-साथ कई अन्य प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं।