डूंगरवास के विपिन के नाम बंधा जिले की सबसे बड़ी जीत का सेहरा !

-अपने प्रतिद्वंदी को 584 वोटों से हराया
रेवाड़ी : लोकतंत्र की सबसे अहम कड़ी पंचायत चुनाव के माध्यम से गांवों ने अपनी सरकार का गठन कर लिया है। अनेक पुराने समीकरण बिगड़े अनेक नए समीकरण बने। गांव डूंगरवास के मतदाताओं ने गांव के सभी पुराने समीकरणों को ध्वस्त कर नए समीकरण बनाते हुए गांव में काबिलियत को नेतृत्व सौंपा है। जिले में सबसे बड़ी जीत का सेहरा डूंगरवास के नवनिर्वाचित सरपंच विपिन डूंगरवासिया के सिर पर बंधा। विपिन ने अपने प्रतिद्वंदी को रिकॉर्ड 584 मतों से हराया। गांव में पड़े कुल 1211 वोटों में से विपिन को 836 मत मिले। विपिन के मुकाबले में खड़े अन्य चार प्रतिद्वंदी 375 मत ही हासिल कर सके। जिले में हुए पंचायत चुनाव के तमाम विश्लेशणों का अध्ययन करने के बाद जिले में विपिन की जीत सबसे बड़ी जीत रही। विपिन ने अपनी जीत को गांव के विश्वास की जीत बताया। विपिन ने गांव के तमाम मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि मतदाताओं ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। गांव में सबका साथ लेकर गांव के विकास का प्रयास करेंगे। गांव में सबका साथ, सबका विश्वास के आधार पर ही गांव के विकास की रणनीति बनेगी। उन्होंने गांव के बुजुर्गों, युवा साथियों और विशेष रूप से महिलाओं का आभार जताते हुए कहा कि यह हर वर्ग के विश्वास की जीत है और वह गांव के तमाम मतदाताओं के इस विश्वास को कायम रखेंगे।
बधाई देने वालों का लगा तांता
विपिन की जीत के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। शनिवार शाम से शुरुआत बधाई का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। गांव का मौजूद लोगों के साथ साथ युवा टीम ने विपिन को बुके भेंट कर जीत की बधाइयां दी। सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भी विपिन को बधाइयां दी। कसौली के निवर्तमान सरपंच जगदीश उस जग्गी पहलवान, मुंदी के योगेश भारद्वाज, रेवाड़ी के रिटायर्ड प्रिंसिपल सतवीर सिंह, बालियर के रिटायर्ड प्रिंसिपल महेंद्र कुमार, सुरेश कुमार जाजोरिया, मसानी दीपक बोहरा, ठाकुर जी ट्रेवल्स के सतपाल, गुरुग्राम जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रधान संजय यादव, बबलू प्रधान सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बधाई दी। बधाई के सिलसिले के बीच विपिन ने गांव में डोर टू डोर धन्यवादी दौरा कर गांव के तमाम मतदाताओं का आभार प्रकट किया।