कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया कैप्टन अजय सिंह यादव का 66वां जन्मदिन

गुरूग्राम। कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का 66वां जन्मदिन झाडसा स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। जिसमें देश भर से भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूर्व मंत्री को शुभकामनाएं देने पंहूचे। सभी लोगों ने फूलों का हार व बुके देकर उनको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कैप्टन अजय सिंह यादव ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि जन्मदिन का असली तोहफा तो क्षेत्र की जनता का प्यार है। जिन्होंने मुझे 6 बार जीताकर रेवाडी विधायक बनाया है और पिछले गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में 5 लाख मत देकर आपार प्यार दिया। मैं आप सभी का आभारी हूं कि आप इतनी भारी तादात में मुझे शुभकामनाएं देने पंहूचे।
कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि मेरे पिता जी पूर्व विधायक स्र्व. राव अभय सिंह का सपना था कि हमारा ईलाका शिक्षा में नही पिछडे। इसलिए मैंने बतौर मंत्री रेवाड़ी में 1 विश्वविद्यालय, 2 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, 2 सरकारी पॉलीटेकनीक, 1 सैनिक स्कूल, 5 सरकारी कॉलेज और 5 आई टी आई बनाए हैं। यदि जनता ने मौका दिया और गुरूग्राम से सांसद बनाया तो इसी तरह गुरूग्राम की भी कायंा क्लप करेगें। गुरूग्राम में अभी बहूत से अधुरे कार्य है। यहां विश्वविद्दालय, मेडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग, डिफेंस युनिवर्सिटी, मेट्रो का विस्तारीकरण, आज के समय में गुरूग्राम एसिया का सबसे ज्यादा दूषित शहर हो चुका है। सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि मुझे बडा अफसोस है कि भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस के कराये गए कार्यांे की मरम्मत भी नही हो पा रही है।आठ साल में ही देश व प्रदेश की जनता भाजपा से तंग आ चुकी है। क्योंकि भाजपा ने चुनाव से पहले जनता से जो लंबे चोडे वादे किए थे। उनको पूरा करने में भाजपा सरकार पूरे तरीके से असफल रही है।
इस मौके पर रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव, ओबीसी विभाग के राजस्थान प्रदेश चेयरमैन हरसाय यादव, नेशनल कोर्डिनेटर नागराज, नेशनल कोर्डिनेटर राहुल यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज डावर, पूर्व चेयरमैन कुलदीप कटारिया, जगमोहन यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी लाल सिंह यादव, गुडगांव उद्दोग एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण यादव, इंद्र सिंह सैनी, के एल यादव, दलबीर सिंह, भारत मदान, अमित कोचर, प्रवेश मानेसर, विरेंद्र यादव, सतबीर पहलवान, सुमीत चकरपुर, हरिश शर्मा, विजय नेता जी, अशोक टांक, कुलदीप गुजर, शेखर गुजर, निर्मल यादव, सुमन सेहरावत, वरिष्ठ गोयल, मीनु शर्मा, राज बहादुर चौहान, पी एल कटारिया, राजन यादव, रेखा शर्मा, अमित यादव, अरविंद यादव, सतीश साहु, डा. दीपक श्योकीन, लोकेश शर्मा इत्यादि के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता पंहूचे।